मुरादाबाद : अब शिक्षकों की बनेगी ऑनलाइन सर्विस बुक
हिन्दुस्तान टीम, मुरादाबाद । मानव संपदा डेटा बेस के तहत अध्यापकों का निर्धारित प्रारूप पर सूचना एकत्र की जानी है। उसको ऑनलाइन फीड कराया जाना है। हालांकि ज्यादातर जनपदों में इसकी फीडिंग बेहद धीमी गति में की जा रही है। इस संबंध में शासन ने अंतिम रूप से निर्देश दिया है कि तीस जून तक इसकी फीडिंग कर दी जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि तीस जून तक मानव संपदा की फीडिंग हर हाल में करने का अल्टीमेटम मिला है। इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को ऑनलाइन डाटा फीडिंग का प्रारूप दे दिया गया है। साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया है कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें। बीएसए ने बताया कि इसकी फीडिंग के बाद ही शिक्षकों को जुलाई का वेतन मिलेगा। फीडिंग नहीं होने की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसी के साथ आधार नामांकन भी जुलाई में शत प्रतिशत करने का टारगेट मिला है।