बीएसए से मिले शिक्षणेत्तर कर्मचारी, सौंपा पत्रक
ज्ञानपुर (भदोही) : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से मिलकर विभिन्न मांगों संबंधी मुख्यमंत्री के नाम संबोधित पत्रक सौंपा। मंडल अध्यक्ष आशीष कुमार मिश्र व जिलाध्यक्ष विजय कुमार दुबे के संयुक्त नेतृत्व में बीएसए कार्यालय पहुंचे शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत मृतक आश्रित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जो स्नातक व परास्नातक हैं उन्हें पूर्व की भांति सेवारत प्रशिक्षण दिलाते हुए टीईटी परीक्षा में बैठने का अवसर देने, साथ ही परीक्षा उत्तीर्ण होने पर सहायक अध्यापक पद पर पदोन्नति देने की मांग की। साथ ही टंकण व कंप्यूटर के साथ इंटरमीडिएट की योग्यता रखने वाले कर्मचारियों को कनिष्ठ लिपिक पद पर पदोन्नति देने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में आशीष कुमार तिवारी, नारायण तिवारी, कृष्ण कुमार गौर, नवीन उपाध्याय, दिनेश कुमार, रामजी पांडेय, अवधेश, संदीप, रामजी पांडेय, श्रीप्रकाश तिवारी व अन्य थे।