बांदा : नामांकन बढ़ाने के लिए घर-घर जाएंगे शिक्षक
जागरण संवाददाता, बांदा: परिषदीय स्कूलों का नवीन शिक्षा सत्र 2017-18 शनिवार से शुरू हो रहा है। जिसकी खासी तैयारियां की जा रही हैं। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वह समय से विद्यालय पहुंच कर छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। विद्यालय पूर्व की भांति प्रात: 8 से 1 बजे तक संचालित होगा। इसके बाद वह नामांकन संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षक विद्यालय क्षेत्र में दो घंटे घर-घर संपर्क करेंगे। उन्होंने कहा कि जुलाई माह के पहले दिन जो भी शिक्षक अनुपस्थित पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। शिक्षक पहले दिन विद्यालय की साफ-सफाई के साथ ही रजिस्टरों को चुस्त-दुरुस्त करेंगे। जिन छात्रों के अंकपत्रों का वितरण नहीं हुआ उन्हे अंकपत्र वितरित करेंगे। पूर्व से पंजीकृत छात्र-छात्राओं को विद्यालय लाने के लिए अभिभावकों से संपर्क करेंगे। विद्यालयों में 15 जुलाई तक छात्र-छात्राओं के बीच ड्रेस का वितरण हो जाए इसके लिए प्रबंध समिति के संपर्क में रहकर आगे की कार्यवाही करेंगे। कहा कि शिक्षक व शिक्षिकाएं नामांकन संख्या को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। विद्यालय के बाहर एक बैनर लगाया जाएगा जिसमें नामांकन संबंधी दिशा-निर्देश अंकित होंगे। नामांकन करते समय शिक्षक छात्र की उम्र को भलीभांति दस्तावेजों से पुष्टि कर लेंगे। उम्र को लेकर किसी प्रकार की त्रुटि न रहे। नगर शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वह नगर क्षेत्र में समय से विद्यालय खुलवाने के साथ शिक्षक और बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं।