बांदा: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की गुरुवार को टीचर्स सोसाइटी में एक बैठक हुई, पदोन्नति के बाद हो शिक्षकों का समायोजन
जागरण संवाददाता,बांदा: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की गुरुवार को टीचर्स सोसाइटी में एक बैठक हुई। जिसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने की। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के सैकड़ों पद रिक्त चल रहे हैं। जिनको पदोन्नति के उपरान्त की भरा जा सकता है। लेकिन विभागीय हीलाहवाली के चलते पदोन्नति की प्रक्रिया सही समय पर पूर्ण नहीं हो पाई। जिससे शिक्षकों को खासा नुकसान उठाना पड़ा। पदोन्नति के उपरान्त ही समायोजन किया जाना चाहिए। समायोजन तथा स्थानान्तरण के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करें। शासनादेश के साथ आरटीएफ के मापदंडों का ध्यान रखा जाए। 30 अप्रैल 2017 की छात्र संख्या के आधार पर समायोजन के लिए निर्देश प्रदान किए गए हैं। जबकि छात्र नामांकन वास्तविक रूप से जुलाई में बढ़ता है। जुलाई में छात्र संख्या बढ़ने पर समायोजन गलत हो जाएगा। समायोजन 30 जुलाई या पूर्व की भांति 30 सितम्बर की छात्र संख्या के आधार पर किया जाए। ताकि छात्र व शिक्षक अनुपात पूर्ण रूपेण सही हो सके। शासन से मांग की जाएगी कि शासनादेश में संशोधन किया जाए। जय किशोर दीक्षित ने कहा कि शिक्षकों के लंबित पड़े कार्यों के निस्तारण के लिए सिटीजन चार्टर लागू किया जाए। ब्लाक स्तर से लेकर जनपदीय कार्यालय तक विभिन्न पत्रावलियों के निस्तारण के लिए निश्चित समयावधि सुनिश्चित करते हुए आदेश निर्गत किए जाएं। 2004 के विशिष्ट बीटीसी के अन्तर्गत कार्यरत शिक्षकों का मानदेय अविलम्ब प्रदान किया जाए। आधार कार्ड बनवाने के लिए विद्यालय में ही टीम भेजी जाए। इस मौके पर अवधेश तिवारी, श्याम नारायण शुक्ल, चंद्रशेखर त्रिपाठी, अशोग अग्निहोत्री, मइयादीन यादव, प्रजीत ¨सह, केपी ¨सह, राकेश ¨सह, राजेंद्र श्रीवास्तव, अवधेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।