जुलाई से स्कूलों में मिलेगी गुणवत्तापरक शिक्षा
पीलीभीत : बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को जुलाई से गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।
जनपद में 1800 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जिसमें पौने दो लाख बच्चे अध्ययनरत हैं। इन बच्चों को ड्रेस से लेकर गर्मागर्म भोजन प्रदान किया जाता है। मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध कराए जाते हैं। स्कूल में बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं मिल पा रही है, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास नहीं हो पा रहा है। इस वजह से बच्चों को आधारीय ज्ञान नहीं हो पा रहा है। इससे बेसिक शिक्षा विभाग के आला अफसर ¨चतित हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मसऊद अख्तर अंसारी ने जुलाई महीने से खुलने वाले परिषदीय स्कूलों में गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने की कवायद शुरू की है। प्रत्येक स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं की जिम्मेदारी तय की जाएगी, जिससे वह अपनी जिम्मेदारी से किसी तरह से बच नहीं सकेंगे। प्रत्येक स्कूलों में बायोमीट्रिक हाजिरी की व्यवस्था होगी। सिलेबस रजिस्टर, आवागमन रजिस्टर बनाया जाएगा, जिसमें सभी चीजों को अंकित किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए बेसिक शिक्षा विभाग कृत संकल्पित है। प्रत्येक ब्लाक मुख्यालय पर माह में दो बाद प्रधानाध्यापकों की बैठक लिए जाने की योजना है, जिसमें शिक्षण कार्य की समीक्षा की जाएगी। लापरवाही शिक्षक-शिक्षिकाओं पर कार्रवाई की जाएगी।