फर्रूखाबाद : कालेजों में शिक्षकों की नियुक्ति से सुधरेगी पढाई।
फर्रुखाबाद : जिले के माध्यमिक विद्यालयों में जुलाई से पढ़ाई सुधर सकेगी। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 16 विद्यालयों के लि ए तीन दर्जन शिक्षकों का चयन किया है। प्रबंधक इन्हें नियुक्ति पत्र जारी कर कार्यभार ग्रहण करवाएंगे। दस विद्यालयों में गणित अध्यापक भेजे जाएंगे।
हाईस्कूल गणित विषय में पुरुषोत्तम ¨सह इंटर कालेज राजेंद्र नगर के लिए अब्दुल कादिर, आदर्श जनता इंटर कालेज महलई खुम्मरपुर में शिवकुमार ¨सह, कर्नल ब्रह्मानंद इंटर कालेज शुकरुल्लापुर में सुभाष चंद्र, दीनबंधु इंटर कालेज सिरोली में बृजनंदन ¨सह, एबी इंटर कालेज शमसाबाद में विजय कुमार, भारतीय विद्यालय इंटर कालेज महेश नगर में अश्वनी कुमार, राजेंद्र ¨सह इंटर कालेज नवाबगंज में राजीव कुमार, डीपीएस इंटर कालेज मूसाखिरिया में प्रवीण व राजाराम इंटर कालेज अचरा खलवारा में ललित कुमार का चयन किया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक पीएस यादव ने बताया कि 2013 में चयन बोर्ड द्वारा रिक्तियों के सापेक्ष शिक्षकों का चयन किया गया है। प्रबंधकों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि वह चयनित शिक्षकों का अति शीघ्र नियुक्ति पत्र जारी कर कार्यभार ग्रहण कराएं, जिससे ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालयों के खुलते ही पढ़ाई में सुधार हो। सीकेजेएस इंटर कालेज शमसाबाद व राजेंद्र ¨सह इंटर कालेज नवाबगंज में प्रवक्ता पद के लिए भी शिक्षकों का चयन किया गया है।