समायोजन को कमेटी गठित, बीईओ से मांगा ब्योरा
शाहजहांपुर : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में स्थानांतरण समायोजन को शासनादेश आते ही बीएसए कार्यालय की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। डीएम की अध्यक्षता में समिति का भी गठन कर लिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 15 जुलाई से पूर्व समायोजन पूर्ण करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर रिपोर्ट मांग ली है।
-----------------------
हटेंगे सरप्लस 390 शिक्षक
स्थानांतरण समायोजन के तहत जनपद के 390 शिक्षकों को उनके स्कूलों को हटना पड़ेगा। बीएसए कार्यालय ने इन शिक्षकों को सरप्लस माना है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के सरप्लस 115 तथा प्राथमिक विद्यालयों के 275 शिक्षकों को समायोजन के तहत हटाकर पास के ही विद्यालय में भेजा जाएगा। समायोजन के तहत कनिष्ठ शिक्षकों को हटाया जाएगा।
-----------------------
प्राइमरी में 2000 व जूनियर में 1000 शिक्षकों की कमी
स्थानांतरण समायोजन में शिक्षकों की कमी भी दूर हो जाएगी। बेसिक शिक्षा कार्यालय के अनुसार प्राथमिक विद्यालय में 2000 तथा जूनियर में 1000 शिक्षकों की कमी बनी हुई है, जो अब दूर हो जाएगी।
-----------------------------
यह है स्थानांतरण समायोजन समिति का वर्तमान स्वरूप
जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार ¨सह : अध्यक्ष
बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय : सदस्य सचिव
डायट प्राचार्य : शासन से नामित सदस्य
बीईओ मुख्यालय राजेश चतुर्वेदी : सदस्य
----------------------------
लब्धांक सूची से होगा स्थानांतरण
स्थानांतरण में इस बार सिफारिश काम नहीं करेगी। शासन ने लब्धांक के अनुसार स्थानांतरण के निर्देश दिए है।
इस तरह मिलेंगे अंक
महिला शिक्षक अभ्यार्थी : 5 अंक
असाध्य रोग से पीडित आवेदक : 5 अंक
सेवाकाल : प्रतिवर्ष के अनुसार एक अंक
----------------------------