संविदा कर्मचारियों को भी मिलेगा मातृत्व अवकाश
हाथरस : बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात महिला संविदा कर्मचारियों को भी मातृत्व अवकाश देने का फरमान शासन ने जारी किया है।
बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में महिला अनुदेशकों की तैनाती है। इसके अलावा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में वार्डन, फुल टाइम और पार्टटाइम शिक्षिकाओं की तैनाती संविदा पर है। हर साल इन महिला कर्मचारियों की सेवा का नवीनीकरण होता है। अभी तक इन महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश नहीं मिलते थे। विवाहित महिला कर्मचारियों के छोटे बच्चों की देखभाल में दिक्कत आती थी। काफी समय से संविदा पर तैनात महिला कर्मचारी मातृत्व अवकाश के लिए गुहार लगा रही थीं। अब जाकर शासन ने उनकी फरियाद सुनी है। अब वार्डन, शिक्षिकाएं और अनुदेशकों को मातृत्व अवकाश दिया जा सकेगा। इसके लिए शासन के निर्देश बीएसए के पास पहुंच गए हैं। अब पहले और दूसरे बच्चे तक तीन-तीन माह का अवकाश मिल सकेगा।