रामपुर : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सर्वदा नंद ने कार्यालय पर संकुल प्रभारियों की मी¨टग ली कहा बच्चों से सीधा संवाद स्थापित करें शिक्षक
जागरण संवाददाता, रामपुर: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सर्वदा नंद ने कार्यालय पर संकुल प्रभारियों की मी¨टग ली, जिसमें बताया कि एक जुलाई से शुरू हो रहे शैक्षणिक सत्र की शुरूआत से ही सभी संकुल प्रभारी अपने क्षेत्र के विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन कराना सुनिश्चित करें। एक अच्छे शिक्षक में क्या गुण होने चाहिएं इन गुणों को प्रत्येक शिक्षक को अपने अंदर विकसित करना होगा। इसके अलावा उन्होंने टीम के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि शिक्षक हर बच्चे से सीधे संवाद स्थापित करें। विद्यालय के भौतिक परिवेश को साफ सुथरा रखें एवं कक्षा कक्ष को बाल केंद्रित बनाएं। खंड शिक्षाधिकारी मुख्यालय त्रिलोकी नाथ ने कहा कि वर्तमान बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए देश स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। सर्वदा नंद पहले बीएसए हैं, जिनके द्वारा प्रतिदिन पाठ्य पुस्कत का अध्ययन किया जाता है। वह शिक्षा गुणवत्ता के प्रति जागरुक हैं इसलिए सभी संकुल प्रभारी कक्षा एक से कक्षा आठ तक की सभी पाठ्य पुस्तकों का अध्ययन कर लें और शिक्षा गुणवत्ता के लिए सजग रहें। इस मौके पर नरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, सर्वेश कुमार, सद्दीक अहमद, गंगा प्रसाद गौतम आदि मौजूद रहे।