आगरा : भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किए गए बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी केएल सारस्वत को शासन ने निलंबित कर दिया
जागरण संवाददाता, आगरा:भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किए गए बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी केएल सारस्वत को शासन ने निलंबित कर दिया है। निलंबित केएल सारस्वत पर एक शिक्षक से 50 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप है। उन्हें एंटी करप्शन की टीम ने दो मई को कार्यालय में रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। तभी से केएल सारस्वत जेल में हैं। शासन के विशेष सचिव अनिल ढींगरा द्वारा जारी किया गया निलंबन का आदेश मंगलवार को बीएसए कार्यालय में रिसीव किया गया। केएल सारस्वत का निलंबन 30 मई को किया गया है। हालांकि गिरफ्तारी के 48 घंटे में निलंबन होने का नियम है।
बता दें कि केएल सारस्वत पर एक शिक्षक से उसके वेतन भुगतान संबंधी प्रक्रिया को पूर्ण करने एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है। जबकि कुछ लोग इसे शिक्षक नेताओं से अनबन का नतीजा मानते हैं।