वर्तमान यूनिफॉर्म वितरण ब्यवस्था में अगर कही त्रुटि होती है तो सम्पूर्ण दोष केवल अध्यापक पर इसलिये किताब,थाली गिलास, गणित विज्ञान किट एवं स्कूल बैग की तर्ज पर किया जाए नि:शुल्क ड्रेस का वितरण
जागरण संवाददाता,चित्रकूट:
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मूरतध्वज पांडेय की अगुवाई में शिक्षकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा कि ड्रेस वितरण के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए भी प्रति छात्र 200 रुपए का बजट दिया जाता है। इतनी कम धनराशि से गुणवत्तापूर्ण ड्रेस वितरित करवाया जाना संभव नहीं है। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 11 से 14 वर्ष तक के बालक और बालिकाएं पढ़ती हैं। प्राथमिक विद्यालय के समतुल्य धनराशि उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए निर्धारित करना अव्यावहारिक है। ड्रेस वितरण के लिए गठित टीम में बतौर सचिव शिक्षक भी मनोनीत होता है। इसके कारण शिक्षकों पर तमाम तरह के आक्षेप लगाए जाते हैं। शिक्षा अधिकारियों द्वारा इन शिक्षकों का उत्पीड़न भी किया जाता है। मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि विद्यालयों में जिस प्रकार किताबें वितरित कराई जाती हैं, उसी प्रकार नि:शुल्क ड्रेस वितरित करने की भी व्यवस्था की जाए। ऐसा होने से एक ओर जहां स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी होगी वही शिक्षक बेवजह की बदनामी और आरोपों से भी मुक्त रहेंगे। इस मौके पर जैनुल आब्दीन, हर्ष त्रिपाठी, विजय पांडेय, रामकृष्ण पांडेय, नीलाभ शुक्ला, मिथलेश यादव, प्रेमचंद शिवहरे आदि रहे।