महराजगंज : मध्याह्न् भोजन के लिए सभी स्कूलों में गठित किया जाएगा मां समूह
महराजगंज : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि 10 जुलाई तक मध्यान्ह भोजन के लिए सभी स्कूलों में मां समूह का गठन कर लिया जाए। समूह में शामिल महिलाओं का नाम, पता व मोबाइल नंबर बीएसए कार्यालय में उपलब्ध कराया जाए। बीआरसी कार्यालय पर आयोजित में बीएसए ने 21 स्कूलों में बने अतिरिक्त कक्ष की छत न लगने पर नाराजगी जताई और निर्देश दिया कि तीन दिन के अंदर छत लगवा दी जाए। निर्माण प्रभारी छत लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने बताया कि निश्शुल्क पाठ्य पुस्तकों की आपूर्ति के लिए फर्म को निर्देशित किया गया है। जुलाई में स्कूल खुलने के सात दिन के भीतर पुस्तकों का वितरण करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के 238 मदरसों में से 68 मदरसों की आन लाइन डाटा फी¨ड़ग नहीं हुई है। मदरसों के प्रबंधक तीन दिन के भीतर डाटा फी¨ड़ग करा कर कृत कार्रवाई से अवगत कराएं। यूनीफार्म के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। पांच जुलाई को बैठक आयोजित कर कार्यों की समीक्षा की जाएगी। सभी कंप्यूटर आपरेटर 20 जून तक सर्विस बुक अपलोड करा लें। इसमें लापरवाही अक्षम्य होगी। हाउस होल्ड सर्वे में सूचीबद्ध बच्चों का विवरण 14 जून तक उपलब्ध कराया जाए।’ 68 मदरसों को आन लाइन डाटा फी¨डग के लिए तीन दिन का समय1’ 21 अतिरिक्त कमरों पर छत लगवाने की जिम्मेदारी निर्माण प्रभारी को