इलाहाबाद : यूपी बोर्ड स्क्रूटनी के लिए आवेदन आठ जुलाई तक
इलाहाबाद (जेएनएन)। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद द्वारा संचालित हुई हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 से संबंधित उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के आवेदन पत्र स्वीकार करने की अंतिम तिथि आठ जुलाई निर्धारित की गई है। इससे संबंधित आवश्यक निर्देश एवं आवेदन पत्र परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव शैल यादव ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि स्क्रूटनी शुल्क एक सौ रुपये प्रति प्रश्नपत्र की दर से लिखित एवं प्रयोगात्मक विषयों के लिए अलग-अलग निर्धारित है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा कराकर निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र पूरी तरह से भरकर रजिस्ट्री डाक टिकट लगाकर अपना पता लिखा लिफाफा संलग्न कर अपने परिक्षेत्र से संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय के पते पर भेज सकते हैं।
आवेदन पत्र के साथ शुल्क जमा का चालान पत्र, मूल अंकपत्र की फोटोप्रति या इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र की फोटोप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा। सचिव ने बताया कि पूरित आवेदन पत्र आठ जुलाई तक संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों में अवश्य प्राप्त हो जाने चाहिए।