मिड डे मील चाहिए तो आधार कार्ड लाइए
बुलंदशहर
परिषदीय स्कूलों में अब बिना आधार कार्ड के छात्र-छात्राओं को भोजन नहीं मिलेगा। उन्हीं छात्र-छात्राओं को मिड-डे मील दिया जाएगा, जिन का आधार कार्ड प्रवेश प्रक्रिया के साथ ¨लक किया गया होगा। ऐसे अभी छात्र-छात्राओं को वंचित रखा जाएगा, जिनके आधार कार्ड नहीं बने हैं। इस सबके लिए भी बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
शासन ने सूबे के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनाने के आदेश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों को आदेश दिया था कि प्रत्येक विद्यालय में आधार कार्ड बनवाने के लिए कैंप लगवाए जाएं, जिससे कोई भी छात्र-छात्रा इससे वंचित न रह जाए। खास बात यह है कि अब उन्हीं बच्चों को मिड-डे-मील दिया जाएगा, जिनके नाम आधार कार्ड से ¨लक होंगे। बिना नाम ¨लक वाले बच्चे को मिड-डे-मील नहीं मिलेगा। एक अनुमान के तहत जिले में बड़ी संख्या में स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने हैं। ऐसे में उन्हें भूखे पेट ही शिक्षा ग्रहण करनी पड़ेगी। अभी तक विभागीय अधिकारियों ने न तो विद्यालयों में कैंप लगवाने की व्यवस्था कराई है और न ही इसको लेकर कोई प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। यदि जुलाई में सभी बच्चों के आधार कार्ड ¨लक नहीं हुई तो उन्हें मिड-डे मील नहीं मिल पाएगा।
-जिले में 2475 लगेंगे आधार कैंप
जनपद में 2475 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में करीब 2.25 लाख छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं। शासनादेश के अनुसार सभी स्कूलों में कैंप लगेंगे। जिन विद्यालयों में कैंप नहीं लगेंगे उन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के सामने दिक्कत आ जाएगी। उन्हें दूसरे स्थानों पर जाकर आधार कार्ड बनवाने पड़ेंगे।
-कैंप न लगने पर खंड शिक्षा अधिकारी होंगे जिम्मेदार
जनपद के प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में कैंप लगना है। जिन ब्लाकों के विद्यालयों में कैंप नहीं लगेगा उसके लिए संबंधित ब्लाकों के खंड शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे। शासन ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को ब्लाक वार जिम्मेदारी सौंपी है।
-नहीं शुरू हुई कैंप की प्रक्रिया
अभी तक किसी भी विद्यालय में आधार कार्ड बनाने के लिए कैंप की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। जबकि जून के प्रथम सप्ताह से ही आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जानी थी। तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को गंभीरता से लेने के आदेश दिए थे।
इन्होंने कहा...
शासन ने सभी छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनाने के आदेश दिए हैं। जब सभी छात्रों के आधार कार्ड बन जाएंगे तो किसी के सामने भोजन की दिक्कत नहीं आएगी। कुछ बच्चे रह जाते हैं तो उन्हें आधार कार्ड बनाने के बाद ही भोजन मिलेगा। बिना आधार कार्ड के भोजन नहीं दिया जाएगा।
आदित्य कुमार, जिला समन्वयक मिड-डे मील