इलाहाबाद : प्रदेश सरकार उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भंग कर चुकी है, अब उसकी बहाली की मांग हो रही
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश सरकार उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भंग कर चुकी है, अब उसकी बहाली की मांग हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शनिवार को शहर आगमन पर हर तरफ युवाओं ने नौकरी दिलाने की जोरदारी से मांग रखी। पुलिस लाइन के हेलीपैड के सामने से लेकर सर्किट हाउस तक युवाओं की फौज हर तरफ दिखी। मुख्यमंत्री का काफिला शाम को संगम तट पर स्थित बड़े हनुमान जी के दर्शन पर जाने से पहले ही सैकड़ों की संख्या में युवा मंदिर के आसपास जमा हो गए। उनके हाथों में उप्र अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को बहाल करने की तख्तियां थी वह पूरे समय लहराते और नारे लगाते रहे। असल में सरकार ने आयोग भंग कर दिया है। कई परीक्षाओं का साक्षात्कार होना शेष है इससे सभी परेशान हैं। मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री के पहुंचने के बाद जिलाधिकारी ने युवाओं के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से मिलाया। युवाओं ने उन्हें ज्ञापन सौंपा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह उनकी मांगों पर विचार करके निर्णय लेंगे।