इलाहाबाद : जरूरत से अधिक शिक्षक तो होगा तबादला, प्राथमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों के नामांकन को आधार कार्ड से जोड़ने का आदेश
इलाहाबाद। अधिक संख्या होने के बावजूद जुगाड़ के दम पर नजदीक के प्राथमिक विद्यालयों में जमे शिक्षकों को कहीं और जाना होगा। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कमिश्नर डॉ.आशीष गोयल ने शुक्रवार को मंडलीय समीक्षा बैठक में इसके लिए 30 जून तक तारीख भी तय कर दी। इसके तहत जहां शिक्षकों की कमी है, वहां उनका तबादला किया जाएगा।
इतना ही नहीं प्राथमिक विद्यालयों पर पंजीकृत हर विद्यार्थी का आधार कार्ड भी लिंक होगा। कमिश्नर ने कहा, जिनके नहीं बने हैं उनके आधार कार्ड 31 जुलाई तक बनवा दिए जाएं। इससे फर्जी पंजीकरण के नाम पर लूट पर भी अंकुश लगने की उम्मीद है। उन्होंने सभी डीएम को अफसरों की टीम बनाकर महीने में कम से कम पांच बार विद्यालयों के औचक निरीक्षण का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी किसी अध्यापक कोे निलंबित नहीं करेंगे। इसके लिए डीएम तथा सीडीओ का अनुमोदन लेना होगा। मंडलायुक्त ने नए सत्र में सभी शिक्षकों को परिचय पत्र उपलब्ध कराने और एक जुलाई को सबकी उपस्थिति अनिवार्य करने के निर्देश दिए।
चिकित्सा विभाग की समीक्षा में मंडलायुक्त ने डॉक्टरों को जबरदस्ती आकस्मिक अवकाश पर भेजे जाने की शिकायत को गंभीरता से लिया। अपर निदेशक को जांच कराने का आदेश देने के साथ सीएमओ को चेतावनी दी। विभाग की अन्य समस्याओं और योजनाओं पर चर्चा की। आयुक्त ने बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पंजीकृत बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने को कहा। जिनकी नजर कमजोर हैं, उन्हें तत्काल चश्मा देने का निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने गड्ढामुक्त सड़काें के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि गड्ढामुक्त सड़कों का बरसात से पूर्व तथा इसके बाद दिसंबर में भी जांच कराई जाएगी। उन्हाेंने राजस्व के मामलों की भी समीक्षा की। खराब प्रगति पर प्रतापगढ़ के पट्टी के एसडीएम और तहसीलदार को सोमवार को तबल किया है। कमिश्नर ने अफसरों की छुट्टी, गांवों में शौचालय, मनरेगा आदि योजनाआें की प्रगति की भी समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए।