व्हाट्सएप से जुड़ेगा बीएसए कार्यालय
जागरण संवाददाता: मीरजापुर: जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय को नवागत बीएसए ने हाइटेक कर दिया है। कार्यालय तो पहले से ही कंप्यूटरीकृत था लेकिन बीएसए कार्यालय को व्हाट्सएप व ईमेल की सुविधा देने जा रहे हैं। इससे विद्यालय संबंधी कोई भी सूचना अथवा मेसेज उन तक त्वरित गति से पहुंच सकेगा और उसी गति से कार्रवाई हो सकेगी। इसका सबसे अधिक लाभ उन अध्यापकों को मिलेगा जो छोटी- छोटी समस्याओं के लिए दूर- दूर से बीएसए कार्यालय आते हैं।
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि जिले का भौगोलिक क्षेत्रफल फैला हुआ है। हलिया, जमालपुर व अन्य विकास खंड मुख्यालय से तकरीबन 50 से 60 किमी की दूरी पर हैं। यदि वहां के किसी अध्यापक को कोई समस्या होती है तो वह उतनी दूरी तय कर के कार्यालय आता है और अधिकारी के न मिलने पर उसे किसी अन्य की गणेश परिक्रमा करनी होती है। इस समस्या के समाधान के लिए शीघ्र ही व्हाट्सएप व ई मेल नंबर जारी किए जा रहे हैं। इस पर अध्यापक अथवा संबंधित लोग अपनी समस्या अथवा शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि वह खुद इसकी मानिट¨रग करेंगे और यथासंभव उसी गति से उन समस्याओं का निबटारा भी होगा।
शिक्षक संघों की दी जिम्मेदारी:
इस सत्र में परिषदीय विद्यालयों में छात्र- छात्राओं की संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षक संघों को जिम्मेदारी दी गई है। बीएसए ने कहा कि शिक्षक संघ अध्यापकों की समस्याओं के लिए संघर्ष करते हैं। यह उचित है लेकिन उनको विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए भी प्रयास करना चाहिए। क्योंकि अध्यापकों की तैनाती बच्चों की संख्या पर निर्भर करती है। उन्होंने शिक्षक संघों से कहा है कि वे कम से कम 30 फीसद तक बच्चों की संख्या बढ़ाने का प्रयास करें।