अधिकारी करेंगे परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण
जागरण संवाददाता, हरदोई: परिषदीय विद्यालयों में व्यवस्था सुधार के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। एक जुलाई से ही सघन निरीक्षण अभियान चलेगा। मुख्य सचिव के आदेश पर जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय और तहसील स्तरीय टास्क फोर्स का गठन कर दिया है। जिलाधिकारी खुद विद्यालयों का निरीक्षण करेंगी, इसी तरह अन्य जिला स्तरीय व तहसील और ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को हर माह निर्धारित संख्या में विद्यालयों का निरीक्षण कर आख्या देने का निर्देश दिया है।
विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है। जिसके लिए हर प्रयास हो रहा है और व्यवस्था सुधार के साथ ही शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए मुख्य सचिव ने टास्क फोर्स का गठन करने का आदेश दिया था। उसी पर जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने जिला व तहसील स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया है। जिला स्तरीय टास्क फोर्स की जिलाधिकारी अध्यक्ष और बीएसए सदस्य सचिव बनाए गए हैं तो तहसील स्तर पर एसडीएम अध्यक्ष और खंड शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव सदस्य होंगे। टाक्स फोर्स के सभी सदस्यों को विद्यालयों के निरीक्षण का भी लक्ष्य दिया गया है। जिसमें हर माह जिलाधिकारी खुद दो और सीडीओ दो विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे इसी तरह अन्य टास्क फोर्स के सदस्य जिला स्तरीय अधिकारियों में डीआईओएस, डीपीओ, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सभी पांच- पांच और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हर माह 10 विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे। इसी तरह तहसील टास्क फोर्स में एसडीएम पांच, खंड विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार, और सहायक विकास अधिकारी पंचायत पांच-पांच विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे जबकि खंड शिक्षा अधिकारी कम से कम 10 विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे। टास्क फोर्स का गठन करते हुए जिलाधिकारी ने साफ कहा कि किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और हर हालत में निर्धारित संख्या में विद्यालयों का शासन स्तर से जारी फार्मेट पर निरीक्षण कर बीएसए के माध्यम से उन्हें आख्या भेजी जाएगी।