प्रतापगढ़ : ऑनलाइन फी¨डग की रफ्तार हुई बहुत धीमी
प्रतापगढ़ : शिक्षकों और शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के डिटेल की ऑनलाइन फी¨डग के काम की रफ्तार बहुत धीमी है। इस पर शासन ने नाराजगी जताते हुए पांच जून तक आखिरी मौका दिया है। शिक्षकों और शिक्षणोत्तर कर्मचारियों पर शिकंजा कसने के लिए शासन ने सालभर में उनकी कुंडली तैयार करने का निर्देश दिया था। 28 मई तक का था मौका : लगभग 10 दिन पहले समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जिले में डाटा फी¨डग की प्रगति लगभग सिफर है। इस पर बीएसए का वेतन रोकते हुए फी¨डग के लिए 28 मई तक मौका दिया गया था। इसके बाद बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों और कंप्यूटर आपरेटर की बैठक बुलाकर डाटा फी¨डग का काम पूरा करने का निर्देश दिया था, लेकिन अभी भी यह काम रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। जिले में साढ़े आठ हजार शिक्षकों व कर्मचारियों के डिटेल की फी¨डग होनी है, लेकिन अभी तक लगभग 33 फीसद (यानी 3000) शिक्षकों व कर्मचारियों का डाटा की ऑनलाइन फी¨डग हो सकी है।1शासन ने भी जताई नाराजगी : इस पर शासन ने नाराजगी भी जताई है। डाटा फी¨डग के लिए बीएसए को पांच जून तक आखिरी मौका दिया गया है। 1बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के संयुक्त सचिव अशोक कुमार गुप्ता ने बीएसए को पत्र भेजकर चेतावनी दी है कि अगर पांच जून तक डाटा फी¨डग का काम पूरा नहीं हुआ तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए शासन से संस्तुति की जाएगी।1प्रतापगढ़ : शिक्षकों और शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के डिटेल की ऑनलाइन फी¨डग के काम की रफ्तार बहुत धीमी है। इस पर शासन ने नाराजगी जताते हुए पांच जून तक आखिरी मौका दिया है। शिक्षकों और शिक्षणोत्तर कर्मचारियों पर शिकंजा कसने के लिए शासन ने सालभर में उनकी कुंडली तैयार करने का निर्देश दिया था। 28 मई तक का था मौका : लगभग 10 दिन पहले समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जिले में डाटा फी¨डग की प्रगति लगभग सिफर है। इस पर बीएसए का वेतन रोकते हुए फी¨डग के लिए 28 मई तक मौका दिया गया था। इसके बाद बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों और कंप्यूटर आपरेटर की बैठक बुलाकर डाटा फी¨डग का काम पूरा करने का निर्देश दिया था, लेकिन अभी भी यह काम रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। जिले में साढ़े आठ हजार शिक्षकों व कर्मचारियों के डिटेल की फी¨डग होनी है, लेकिन अभी तक लगभग 33 फीसद (यानी 3000) शिक्षकों व कर्मचारियों का डाटा की ऑनलाइन फी¨डग हो सकी है।1शासन ने भी जताई नाराजगी : इस पर शासन ने नाराजगी भी जताई है। डाटा फी¨डग के लिए बीएसए को पांच जून तक आखिरी मौका दिया गया है। 1बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के संयुक्त सचिव अशोक कुमार गुप्ता ने बीएसए को पत्र भेजकर चेतावनी दी है कि अगर पांच जून तक डाटा फी¨डग का काम पूरा नहीं हुआ तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही।