लखनऊ : शिक्षा विभाग और चिकित्सा विभाग में नई तबादला नीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि नई तबादला नीति से पारदर्शिता बढ़ेगी - राकेश
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालय भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने शिक्षा विभाग और चिकित्सा विभाग में नई तबादला नीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि नई तबादला नीति से पारदर्शिता बढ़ेगी। तबादला नीति से पूर्ववर्ती सपा-बसपा सरकारों में चलने वाले तबादला उद्योग पर ब्रेक लग गया है। अखिलेश-माया शासन में पदों के रेट तय होते थे और बड़े पैमाने पर तबादलों में भ्रष्टाचार होता था। वर्तमान भाजपा सरकार में पारदर्शी तरीके से तबादले की नीति तय की जा रही है।
जिलों को श्रेणियों में बांटकर नियुक्तियां करने से जनता की वास्तविक समस्याओं का समाधान होगा। श्री त्रिपाठी ने कहा खनन, निर्माण कार्यो में ई-टेंडरिंग लागू कर सरकार पहले ही सुशासन की दिशा में ठोस पहल कर चुकी है। वहीं चिकित्सकों की नियुक्ति वाक-इन-इण्टरव्यू पद्धति से करके बदहाल चिकित्सा सेवाओं का स्वास्थ्य भी जल्दी ही सुधारा जा सकेगा।