फर्रूखाबाद : आउट आफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन के लिए चलाए गए हाउस होल्ड सर्वे के लिए भी विभागीय अधिकारी गंभीर नहीं,
फर्रुखाबाद : आउट आफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन के लिए चलाए गए हाउस होल्ड सर्वे के लिए भी विभागीय अधिकारी गंभीर नहीं हैं। निर्धारित तिथि निकलने के बाद भी चार खंड शिक्षा अधिकारियों ने सर्वे का विवरण जिला परियोजना कार्यालय में जमा नहीं किया है।
स्कूली शिक्षा से दूर बच्चों को विद्यालय लाने के लिए 5 मई से हाउस होल्ड सर्वे शुरू किया गया। विद्यालय स्तर पर 18 मई तक सर्वे प्रपत्रों का संकलन होना था। न्याय पंचायत व ब्लाक स्तर से संकलित होते हुए 30 मई को सर्वेक्षण रिपोर्ट जिला परियोजना कार्यालय में जमा की जानी थी, लेकिन राजेपुर, कमालगंज, मोहम्मदाबाद व नगर क्षेत्र की सर्वे रिपोर्ट अभी तक जमा नहीं हुई। जिला समन्वयक सामुदायिक शिक्षा अनिल शर्मा का कहना है कि सभी ब्लाकों से रिपोर्ट आने पर आउट आफ स्कूल बच्चों की सूची तैयारी की जाएगी। सर्वे में परिषदीय विद्यालय व प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या का विवरण भी होगा। दिव्यांग बच्चे भी चिन्हित होंगे।
शिक्षकों के ड्यूटी न लेने की रिपोर्ट
नगर क्षेत्र के 107 परिषदीय शिक्षकों द्वारा राशन कार्ड सत्यापन की ड्यूटी प्राप्त न करने के संबंध में नगर शिक्षा अधिकारी सोनवीर ¨सह ने गुरुवार को रिपोर्ट बीएसए को सौंप दी। बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ही कार्रवाई के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।