मीरजापुर : ग्रीष्मावकाश के बाद जुलाई में खुल रहे विद्यालयों का अब जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी करेंगे निरीक्षण
मीरजापुर: ग्रीष्मावकाश के बाद जुलाई में खुल रहे विद्यालयों का अब जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी निरीक्षण करेंगे। इसके लिए शिक्षकों को व्यापक तैयारी करने को कहा गया है।
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने एक निर्देश जारी कर कहा है कि परिषदीय विद्यालयों के सभी शिक्षक 30 जून को विद्यालय में उपस्थित होकर एक जुलाई से शुरू होने वाले सत्र की तैयारी सुनिश्चित करें। निरीक्षण में बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता, अध्यापकों एवं बच्चों की शत- प्रतिशत उपस्थिति, एमडीएम का वितरण आदि का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों व अध्यापकों से कहा है कि वह विद्यालय में उपस्थित होकर, एमडीएम, दूध वितरण, फल वितरण कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही विद्यालयों में पांच जुलाई को 40- 40 पौधों का रोपण कराएं। इसके अतिरिक्त स्कूल चलो अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक व विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए जन अभियान चलाकर शत प्रतिशत नामांकन कराएं। बीएसए ने ताकीद की कोई भी बच्चा नामांकन से छूटने न पाए। यदि ऐसा संज्ञान में आता है तो संबंधित खंड शिक्षाधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।