एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़े

अटेवा अयोध्या अवकाश आंगनबाड़ी आंदोलन इलाहाबाद उत्तर प्रदेश उन्नयन उन्नाव उपस्थिति एनपीएस कन्वर्जन कास्ट कस्तूरबा कानपुर कार्यवाही कुशीनगर क्रीड़ा प्रतियोगिता गाजीपुर गोण्डा गोरखपुर चंदौली चुनाव जनपदवार खबरें जनपदीय रैली जर्जर भवन जीपीएफ जूनियर शिक्षक संघ जौनपुर ज्ञापन झांसी डायट देवरिया देहरादून नई दिल्ली नवोदय विद्यालय निपुण बैठक निरीक्षण निलम्बन नोटिस पदोन्नति परीक्षा कार्यक्रम पीलीभीत प्रतापगढ़ प्रदर्शन प्रयागराज प्रशिक्षण प्राथमिक शिक्षक संघ फर्जीवाड़ा बस्ती बायोमीट्रिक हाजिरी बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता महराजगंज माता उन्मुखीकरण लखनऊ वाराणसी शाहजहांपुर शिक्षा विभाग संतकबीरनगर सिद्धार्थनगर

Search Your City

लखनऊ : एडेड कॉलेजों के शिक्षकों के प्रमोशन का रास्ता साफ हुआ, उप मुख्यमंत्री के साथ लुआक्टा पदाधिकारियों की बैठक में बनी सहमती

0 comments

लखनऊ : एडेड कॉलेजों के शिक्षकों के प्रमोशन का रास्ता साफ हुआ, उप मुख्यमंत्री के साथ लुआक्टा पदाधिकारियों की बैठक में बनी सहमती

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) महाविद्यालयों के जो शिक्षक 28 मई 2015 की कट ऑफ डेट के बाद ओरियंटेशन और रिफ्रेशर कोर्स पूरा करेंगे, उन्हें प्रमोशन के सभी लाभ देयता तिथि यानी 28 मई 2015 से दिये जाएंगे। शुक्रवार को सचिवालय में उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा के साथ लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ ‘लुआक्टा’ के पदाधिकारियों की बैठक में इस पर सहमति बनी है। इससे एडेड कॉलेजों के शिक्षकों के प्रमोशन की बाधा दूर होगी। 1बैठक में शिक्षकों के परीक्षा पारिश्रमिक की वर्तमान दरों को वित्त विभाग की सहमति के बाद दोगुना किये जाने पर भी सहमति बनी। उप मुख्यमंत्री ने लुआक्टा को आश्वस्त किया कि राज्य कर्मचारियों की ही तरह उच्च शिक्षा विभाग के जो शिक्षक जनवरी 2006 से जून 2006 के बीच नियुक्त हुए हैं, उन्हें एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि दिये जाने पर राज्य सरकार विचार करेगी। 1उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों के सीपीएफ की कटौती यथाशीघ्र की जाएगी। अशासकीय महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों के शिक्षकों के लिए लागू सामूहिक जीवन बीमा योजना में की जाने वाली कटौती की आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष तक की जाएगी। नैक से ‘ए’ ग्रेड प्राप्त महाविद्यालयों में यूजीसी का वेतनमान जारी रहेगा। महाविद्यालयों के शिक्षकों को प्रोफेसर का पदनाम दिये जाने, विनियमितीकरण से वंचित मानदेय शिक्षकों को विनियमित करने, कैशलेस चिकित्सीय सुविधा आदि दिये जाने की मांग पर उप मुख्यमंत्री ने इस पर सकारात्मक रूप से विचार करने का आश्वासन दिया। बैठक में लुआक्टा के अध्यक्ष डॉ.मनोज पांडेय, विशेष सचिव उच्च शिक्षा मधु जोशी व शंभु कुमार, निदेशक उच्च शिक्षा आरपी सिंह भी मौजूद थे। 1राज्य ब्यूरो, लखनऊ : राज्य विश्वविद्यालयों के शिक्षणोत्तर कर्मचारियांे की सेवा नियमावली बनायी जाएगी। शिक्षणोत्तर कर्मचारियों को पंेशन का भुगतान ट्रेजरी के जरिये करने पर सरकार विचार करेगी। शुक्रवार को सचिवालय में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के साथ उप्र राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उप मुख्यमंत्री ने सेवा नियमावली बनाने और ट्रेजरी से पेंशन भुगतान करने के बारे में अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने का निर्देश दिया। यह समिति सेवा नियमावली के बारे में दो महीने में अपनी रिपोर्ट शासन को देगी। सभी विश्वविद्यालय इस सेवा नियमावली को लागू करेंगे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेजरी से पंेशन दिये जाने के बारे में कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद वित्त विभाग से सहमति प्राप्त होने पर ही इसे लागू किया जा सकेगा। विश्वविद्यालयों में विभिन्न पदों पर व्याप्त वेतन विसंगति को दूर करने के बारे में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालयों से प्रस्ताव मिलने पर वित्त विभाग की सहमति से विचार कर इस बारे में निर्णय लिया जाएगा। राज्य कर्मचारियों की तरह शिक्षणोत्तर कर्मचारियों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति तथा एलटीसी की सुविधा दिये जाने के विषय में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कुलपतियों की बैठक में इस पर विचार किया जाएगा। विश्वविद्यालय कार्य परिषद तथा अन्य समितियों में कर्मचारियों को प्रतिनिधित्व दिये जाने का निर्णय भी कुलपतियों की बैठक में ही लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद 300 दिनों के अवकाश नकदीकरण की सुविधा का प्रकरण वित्त वेतन आयोग में विचाराधीन है तथा इस पर विचार विमर्श कर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षणोत्तर कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष किया जाना संभव नहीं है।विश्वविद्यालयों के शिक्षणोत्तर कर्मियों की बनेगी सेवा नियमावली

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।