लखनऊ : प्राइमरी से जूनियर तक के बच्चे को यूनीफार्म मिलना मुश्किल
लखनऊ। निज संवाददातासूबे में राजधानी सहित अन्य जिलों के राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त प्राइमरी एवं जूनियर हाईस्कूल विद्यालयों एवं एडेड मदरसों में पढ़ने वाले करीब बच्चों को नए शैक्षिक सत्र में एक जुलाई से यूनीफार्म मिलना मुश्किल है। इन विद्यालयों में करीब एक करोड़ 85 लाख बच्चे पढ़ते हैं। सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय की ओर से अभी तक जिलों में बजट नहीं भेजा जाना इसकी वजह बताई जा रही है। राजधानी सहित सभी जिलो में स्कूल खुलने में करीब दो सप्ताह बचे हैं, पर अब तक बजट नहीं भेजा गया है। इसके अभाव में यूनीफार्म बनाने का सारा काम ठप पड़ा है। दूसरी ओर निदेशालय के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि अगले सप्ताह तक बजट जारी कर दिया जाएगा। सर्व शिक्षा अभियान के तहत कक्षा 1 से 8 तक सभी सरकारी विद्यालयों के बच्चों को नि:शुल्क यूनीफार्म देने की व्यवस्था सरकार ने कर रखी है। एससीएसटी और बीपीएल वर्ग के सभी छात्रों और सभी वर्ग की छात्राओं के लिए यूनीफार्म का बजट सर्व शिक्षा अभियान आवंटित करता है, जबकि गैर बीपीएल (सामान्य वर्ग) के छात्रों के लिए यूनीफार्म का बजट बेसिक शिक्षा निदेशालय जारी करता है। बीते दिनों गैर बीपीएल वर्ग के लिए बजट तो जारी हो गया, लेकिन एससीएसटी और बीपीएल छात्रों एवं सभी वर्ग की छात्राओं के लिए अभी तक बजट नहीं मिला है। इस वर्ग के छात्र-छात्राओं की संख्या ऐसे वर्ग के छात्र लगभग 1 करोड़ 57 लाख है।