इलाहाबाद : व्यावसायिक एवं कम्प्यूटर शिक्षकों के पद सृजन की मांग
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद की मंगलवार को हुई बैठक में व्यावसायिक एवं कम्प्यूटर शिक्षकों के पद सृजन की मांग की गई। सुझाव दिया कि स्कूलों में खाली हो रहे पदों को इन विषयों में परिवर्तित कर दिया जाए। इलाहाबाद-झांसी स्नातक क्षेत्र के विधायक डॉ. यज्ञदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानाचार्यों की उपेक्षा से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकती। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग के अफसर विभिन्न प्रकरणों में दोहरा आचरण कर रहे हैं। उनके आचरण से लगता है कि सुविधा शुल्क हावी है और सरकार का भ्रष्टाचार मुक्ति का अभियान असफलता के घेरे में है। प्रधानाचार्यों ने अपनी समस्या के संबंध में अपर निदेशक को ज्ञापन और संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया। जिलाध्यक्ष डॉ. रघुराज सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय, प्रवक्ता एसपी तिवारी, डॉ. आरके मिश्र, लल्लू प्रसाद त्रिपाठ, मदन मोहन शंखधर, लाल बहादुर, प्रेम प्रकाश सिंह, सैमुअल घोष आदि मौजूद थे।