फर्जी डिग्री पर शिक्षक बना, गिरफ्तार
किछौछा (अंबेडकरनगर) : फर्जी मार्कशीट लगाकर प्राथमिक विद्यालय में नौकरी हथियाने के मामले में हंसवर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी प्राप्त करने वाले कुल 11 प्राथमिक शिक्षकों के विरुद्ध तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी दल¨सगार यादव ने वर्ष 2014 में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। इसमें रामरुद्र पुत्र राजाराम निवासी खानपुर शाह सुलेमपुर, विनोद कुमार कटेहरी थाना अहिरौली तथा रामतिलक पुत्र हरिराम निवासी मिर्जापुर कोडरा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। सोमवार को भोर में अरिया बाजार निवासी दुर्गाप्रसाद पुत्र मनूराम को भी हंसवर पुलिस ने गिरफ्तार कर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे भी मंडल कारागार भेज दिया गया। हरि प्रसाद, अरुण कुमार, अवधेश कुमार, मंटूराम, सुरेश कुमार, जयप्रकाश व कुछ अन्य लोग अब भी फरार चल रहे हैं। इनके विरुद्ध न्यायालय से गैरजमानती वारंट जारी कर दिया गया है। थानाध्यक्ष हंसवर त्रिभुवन प्रसाद वर्मा ने इसकी पुष्टि की है।