इलाहाबाद : ग्रामीण बच्चों को ज्ञान बांट रहे इंटर के छात्र, छात्रों का यह दल बच्चों को देता है निश्शुल्क शिक्षा
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद । छात्रों की यह टीम जिसमें सभी इंटरमीडिएट के छात्र हैं। जो खुद शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं लेकिन इसके साथ ही हर संडे शहर से 22 किलोमीटर दूर एक गांव में जाकर वहां के बच्चों को भी निश्शुल्क शिक्षा दे रहे हैं। इतना ही नहीं ये छात्र बच्चों कापी और किताब भी देते हैं। अभिभावक भी अपने बच्चों को इस स्पेशल क्लास में अवश्य भेजते हैं।
फूलपुर तहसील का एक गांव है शीतलपुर। इस गांव में प्रत्येक संडे को एक स्पेशल क्लास चलती है जो पूरी तरह से निश्शुल्क है। इसे इंटरमीडिएट के छह छात्र मिलकर संचालित करते हैं। थरवई के आदमपुर गांव निवासी इंटर के छात्र राघवेंद्र नारायण मिश्र ने ऐसे क्लास की शुरूआत की थी। इसमें उनके पांच अन्य साथी साकेत दुबे, विनीत सिंह, आरएन मिश्र, संजय पाल व कुणाल भी शामिल हैं। ये सभी बीएचएस में इंटरमीडिएट के छात्र हैं। सभी प्रतिदिन अपने स्कूल जाते हैं और संडे को छुट्टी के दिन शीतलपुर गांव में जाकर एक स्कूल में बच्चों को पढ़ाते हैं। बच्चों का मन पढ़ाई में लगे, इसके लिए उन्हें चाकलेट व पुस्तकें भी बांटते हैं। इसमें आने वाले खर्च को सभी मिलकर उठाते हैं। गांव के करीब तीन सौ बच्चे इस स्पेशल क्लास में पढ़ने आते हैं। इस की शुरूआत करने वाले राघवेंद्र नारायण मिश्र बताते हैं कि वह शहर से शिक्षा लेकर दूर गांवों के बच्चों को शिक्षा देने का प्रयास करते हैं ताकि गांव के बच्चे भी अच्छी शिक्षा पा सकें।थरवई के शीतलपुर गांव में बच्चों को पढ़ाते इंटर के छात्र राघवेंद्र नारायण।
शीतलपुर गांव में रविवार को चलता है स्पेशल क्लास,
छात्रों का यह दल बच्चों को देता है निश्शुल्क शिक्षा