एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर श्रावस्ती बहराइच मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

लखनऊ : यू पी बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल में फतेहपुर की तेजस्वी व इंटर में प्रियांशी ने बाजी मारी

0 comments

 हाईस्कूल में फतेहपुर की तेजस्वी व इंटर में प्रियांशी ने बाजी मारी

लखनऊ (जेएनएन)। विश्व से सबसे बड़े एजूकेशन बोर्ड में शुमार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में फतेहपुर की छात्रा तेजस्वी देवी ने टॉप किया। इंटर में फतेहपुर की प्रियांशी तिवारी ने टॉप किया।

हाईस्कूल का रिजल्ट 81.18 व इंटर का 82.62 फीसद रहा। सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा तेजस्वी देवी ने 95.83% और प्रियांशी तिवारी ने 96.20% अंक पाकर टॉप किया है। प्रियांशी सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा है।यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट और हाईस्कूल में इस बार रिजल्ट पिछली बार की तुलना में 5 फीसदी कम रहा, लेकिन हर बार की तरह लड़कियों ने इतिहास रचते हुए रिजल्ट में अपनी बादशाहत कायम रखी है। पिछले साल से हाईस्कूल का रिजल्ट 6 फीसद व इंटर का रिजल्ट 5 फीसद कम है। 

हाईस्कूल में 76.75 छात्र पास हुए हैं, जबकि 86.50 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। वहीं इंटरमीडिएट में छात्रों का पासिंग प्रतिशत 77.16 रहा, जबकि छात्राओं को 88.80 रहा। हाईस्कूल में तेजस्वी के बाद हरदोई के क्षितिज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं इंटरमीडिएट में दूसरे स्थान पर तीन छात्राओं ने बाजी मारी है।

हाईस्कूल की टॉपर तेजस्विनी देवी ने 95.83 फीसद अंक पाये। तेजस्विनी फतेहपुर के जय मां एसजीएमआईसी राधा नगर कालेज की छात्रा।हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर क्षितिज सिंह व नवनीत कुमार दिवाकर दोनों लखनऊ पब्लिक स्कूल एचएसएस माधौगंज हरदोई, प्रगति सिंह पायनियर मांटेसरी इंटर कालेज लखपेड़ाबाग बाराबंकी व अमीना खातून प्रतिभा एसएन इंटर कालेज नरैनी बाराबंकी चारों दूसरे स्थान पर।हाईस्कूल में तीसरे स्थान पर माधौगंज हरदोई कालेज का ही रवि पटेल व बाराबंकी की प्रियांशु वर्मा।

इस बार हाईस्कूल में 81.18 और इंटर में 82.62 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए है। पिछली बार हाईस्कूल में टोटल 87.66 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए थे। इनमें लड़कियों ने 91.11 परसेंट के साथ बाजी मारी थी।जबकि 84.22 परसेंट लड़के पास हुए थे। इंटर में टोटल 87.99स्टूडेंट्स  पास हुए थे। इनमे लदकियों का पासिंग परसेंटेज 92.48 और लड़के 84.35 परसेंट पास हुए थे।

हाईस्कूल में तेजस्वी देवी के बाद दूसरे स्थान पर चार स्टूडेंट ने संयुक्त रूप से जगह हासिल की है। इनमें हरदोई के एक ही स्कूल के दो छात्र क्षितिज सिंह और नवनीत कुमार दिवाकर के साथ ही बाराबंकी की प्र​गति सिंह और अमीना खातू के नाम शामिल हैं। इन्होंने 95.33 प्रतिशत अंक हासिल किए, तेजस्वी देवी फतेहपुर के जय मां एसजीएमआईसी राधा नागर की छात्रा हैं। वहीं दूसरी स्थान पर रहे क्षितिज सिंह और नवनीत कुमार दिवाकर हरदोई के लखनऊ पब्लिक एचएसएस माधोगंज के छात्र हैं। इनके अलावा प्रगति सिंह बाराबंकी की पायनियर मांटेसरी की छात्रा हैं, जबकि अमीना खातून इसी शहर की प्रतिभा एसएनआईसी नरैनी की छात्रा हैं।

यह भी पढ़ें:UP Board Topper : प्रशासनिक अधिकारी बनकर भ्रष्टाचार मिटाना चाहता है क्षितिज

इंटरमीडिएट टॉपर प्रियांशी तिवारी के बाद कानपुर देहात की भावना और फतेहपुर की सोनम सिंह व विजय लक्ष्मी सिंह ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया. इन्हें 95.8 प्रतिशत अंक मिले। प्रियांशी फतेहपुर के एसबीएमआईसी रघुवंशपुरम छात्रा हैं।

यह भी पढ़ें: बेटियों का कमाल: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर में टॉपर बनकर रचा इतिहास

इसी कॉलेज की सोनल सिंह भी हैं, वहीं फतेहपुर की विजय लक्ष्मी जय मां एसजीएमआईसी राधानगर की छात्रा हैं।कानपुर देहात की भावना एनएसएवीएमयूएमवी राजपुर की छात्रा हैं।

हाईस्कूल के टॉप 5 स्टूडेंट्स

1. तेजस्वी देवी- 95.83

2. क्ष‍ितिज सिंह- 95.33

3. नवनीत कुमार दिवाकर- 95.33

4. प्रगति सिंह- 95.33

5. अमीना खातून- 95.33

इंटरमीडिएट के टॉप 5 स्टूडेंट्स

1. प्रियांशी तिवारी- 96.20

2. भावना- 95.80

3. सोनम सिंह- 95.80

4. विजय लक्ष्मी सिंह- 95.80

5. प्रियंका दिवेदी- 95.40

परीक्षार्थी तेजी से परीक्षा परिणाम पाने के लिए jagranjosh.com पर भी लाग ऑन कर सकते हैं। सभी स्टूडेंट ये परिणाम आज दोपहर 12:30 बजे तक यूपी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।यूपी बोर्ड 2017 के 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम के लिए jagranjosh.com पर क्लिक करें और सबसे तेज़ अपडेट प्राप्त करें। संभावनाएं हैं कि इन परीक्षाओं के परिणाम की जांच के लिए आधिकारिक घोषणा के तुरंत बाद वेबसाइट पर उनके नतीजों की जांच करने के लिए हमने उत्साहित छात्रों के लिए एक आसान और सरल प्रक्रिया प्रदान की है ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपने परीक्षा परिणामों को देख सकें।

यहाँ देखें यूपी बोर्ड का रिजल्ट-

www.upmsp.edu.in

www.upresults.nic.in

ऐसे चेक करें रिजल्ट

सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं। फिर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।उसके बाद कक्षा 10वीं और 12वीं के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नम्बर और रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करें। सबमिट का बटन दबाने के बाद आपका रिजल्ट पेज पर आ जाएगा।

इस साल यूपी बोर्ड 2017 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में करीब 50 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे।यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षाएं 16 मार्च से लेकर 1 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थीं। जिसमें 3404715 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, लेकिन काफी स्टूडेंट के एग्जाम छोड़ने के बाद भी 3015057 छात्रों ने परीक्षाएं दी थी। इसी तरफ इंटरमीडिएट में भी 2656319 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था।जिसमें से 2451474 ने ही अपनी पूरी परीक्षाएं दी थीं।जिसके बाद अब 5466531 छात्रों को अपने परीक्षा परिणामों का इंतज़ार है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने बताया कि हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट घोषित होने के 15 दिनों के भीतर अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र संबंधित विद्यालयों पर पहुंच जाएगा जिससे छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में कोई परेशानी न हो। इसके लिए छात्र अंकपत्र का विवरण नेट से डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: UP Board Class 12th Result 2017: कल upresults.nic.in पर घोषित होगा यूपी बोर्ड Intermediate का परीक्षा परिणाम

इस वर्ष इंटरमीडिएट व हाईस्कूल में कुल 60 लाख 61 हजार 34 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इनमें से पांच लाख 54 हजार 503 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी और कुल 54 लाख 66 हजार 531 छात्रों ने परीक्षा दी। इसके अलावा इस बार दो हजार से ज्यादा नकलची पकड़े भी गए थे।

यह भी पढ़ें: UP Board Class 10th Result 2017: कल upresults.nic.in पर घोषित होंगे यूपी बोर्ड Highschool के परीक्षा परिणाम

इस बार परीक्षा के दौरान 600 से ज्यादा स्कूलों को ब्लैक लिस्टेड भी कर दिया गया था। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेश के 257 केन्द्रों पर 27 अप्रैल से शुरू होकर 15 दिनों में पूरा हो गया।

यह भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेजों में 80 फीसद उपस्थिति बाध्यकारी नहीं

इस बार यूपी बोर्ड ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का फिर से मूल्यांकन करवाया। नकलची जिलों के संदिग्ध परीक्षा केंद्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की अलग से जांच करवाई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।