लखनऊ : बीएड परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । बीएड सत्र 2013-14 के रुके हुए परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने समेत सात सूत्री मांगों को लेकर बीएड अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। सभी लोग हजरतगंज स्थित डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा पर एकजुट हुए। सभी ने सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में शामिल अजय का कहना है कि 2013- 14 के कई बीएड छात्र- छात्राओं का रिजल्ट अभी तक नहीं आया है। चार वर्ष बीतने के बाद भी विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम रोक कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। छात्रों का कहना है कि जिन सीटों पर छात्रों ने बीएड प्रशिक्षण प्राप्त किया यदि वह नियम विरुद्ध था तो प्रशिक्षण क्यों दिलाया गया। छात्रों का कहना है कि मांग पर जल्द कार्रवाई न की गई तो आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे। इस दौरान मनोज, राजेश व राहुल आदि छात्र शामिल रहे।