यूनिफार्म की खातिर जुगाड़ लगा रहे ठेकेदार
संवाद सहयोगी, हाथरस : योगी सरकार के पारदर्शिता और नियमानुसार योजनाओं के संचालन कराने के निर्देशों को कुछ लोग खटाई में डाल रहे हैं। बच्चों को यूनिफार्म वितरण करने वाले ठेकेदारों ने अब जुगाड़ लगाना शुरू कर दिया है और लगातार बीआरसी केंद्रों और खंड शिक्षा अधिकारियों के पास अपनी गोटी फिट करने में जुट गए हैं। बताते चलें कि गत साल कई विद्यालयों में घटिया क्वालिटी की यूनिफार्म वितरित की गई थी। ऐसे में बीएसए रेखा सुमन ने स्पष्ट निर्देश हेड मास्टरों को दिए हैं कि यदि यूनिफार्म वितरण में खामियां हुई तो कार्रवाई होगी।
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अलावा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के बच्चों को यूनिफार्म वितरित कराई जानी है। 1511 विद्यालयों के करीब 1.36 लाख बच्चों को 15 जुलाई तक यूनिफार्म देनी है। नॉन बीपीएल छात्रों के लिए करीब 28 लाख रुपये का बजट जारी किया है। जबकि सर्व शिक्षा अभियान के तहत जारी किए जाने वाले बजट का इंतजार अभी अधिकारियों को है।