अब हर माह स्कूलों में होगा औचक निरीक्षण
संवाद सहयोगी, हाथरस: बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मनमानी करने वाले शिक्षकों पर अब अंकुश लगेगा। जिलास्तरीय व राज्यस्तरीय टास्क फोर्स की टीमें प्रत्येक माह विद्यालयों के औचक निरीक्षण करेंगी और व्यवस्थाओं पर नजर रखेंगी। जिले में 1511 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं। इनमें 1.36 लाख बच्चों के लिए करीब चार हजार से अधिक शिक्षक व शिक्षिकाएं तैनात हैं। सर्व शिक्षा अभियान के तहत हर साल करोड़ों रुपये का बजट योजनाओं के लिए आता है, लेकिन धरातल पर योजनाओं का बेहतर संचालन नहीं हो पाता, जबकि कागजों में आंकड़े सही रखे जाते हैं। लगातार गिरते शिक्षा स्तर से आला अफसरों ने नाराजगी जाहिर की थी। अब प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री बेसिक शिक्षा को बेहतर करने के प्रयास में जुट गए हैं। इसी के तहत अब जिला स्तर पर टॉस्क फोर्स टीम का गठन किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान शैक्षिक गुणवत्ता के अलावा एमडीएम, निशुल्क पाठ्य पुस्तक, यूनिफार्म आदि पर नजर रखकर व्यवस्था बेहतर करने पर जोर रहेगा। पूरी रिपोर्ट शासन में बैठे अधिकारियों के पास भेजी जाएगी।
इस बारे में बीएसए रेखा सुमन का कहना है कि जिला स्तर पर डीएम के निर्देश पर टीमें बनाई जाती हैं। निर्देश मिलते ही टीमों का गठन किया जाएगा।