बदायूं : ब्लूमिंगडेल और फ्लोरेंस नाइटिंगल स्कूल की मान्यता समाप्त करने की संस्तुति, यूपी बोर्ड के चार विद्यालयों पर भी मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई
बदायूं। जिले सीबीएसई बोर्ड के स्कूल ब्लूमिंगडेल और फ्लोरेंस नाइटिंगल स्कूल द्वारा यू डायस प्रपत्र न देने पर मान्यता समाप्त करने की संस्तुति की गई है। डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी कोई जबाव न मिलने पर ये र्कारवाई की जा रही है। यू डायस प्रपत्र ने देने के लिए यूपी बोर्ड के चार विद्यालयों की भी मान्यता समाप्त की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि जिले के सभी राजकीय,अशासकीय, शासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, सीबीएसई,आईसीएसई, संस्स्कृत बोर्ड के विद्यालयों से यू डायस प्रपत्र मांगे गए थे। यू डायस प्रपत्र में विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या, कक्षों की संख्या, फर्नीचर आादि जैसी महत्वपूर्ण जानकारी ली जाती है। ऐसे में जिले के ब्लूमिंगडेल और फ्लोरेंस नाइटिंगल स्कूल ने यू डायस प्रपत्र भरकर डीआईओएस कार्यालय में जमा नहीं कराया है। कई बार विद्यालयों को नोटिस जारी करने के बावजूद यू डायस प्रपत्र जमा नहीं किया गया। डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया इन विद्यालयों को कई बार जानकारी दी गई लेकिन कोई जबाव न मिलने पर ब्लूमिंगडेल और फ्लोंरेस नाइटिंगल स्कूल की मान्यता समाप्त करने के लिए संबधित बोर्ड को लिखा जा चुका है। साथ ही यूपी बोर्ड के डा.भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज चंदोई, सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज रघुनाथपुर पीपरी, आदर्श जन कल्याण इंटर कॉलेज बिनावर और लाला सियाराम इंटर कॉलेज दुगरैया पर भी यू डायस प्रपत्र जमा न करने पर मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई की गई है।