तीन सौ विद्यालयों को कनेक्शन देने में आनाकानी
जागरण संवाददाता, गाजीपुर: बिजली विभाग की अनाप-शनाप कार्यशैली से आमजन ही नहीं, सरकारी विभाग भी परेशान हैं। कुछ ऐसा ही मामला फंसा है बेसिक शिक्षा विभाग का। विद्युत विभाग जिला बेसिक शिक्षा विभाग का 57 लाख रुपये लेकर दबाए पड़ा है और सभी परिषदीय विद्यालयों में कनेक्शन भी नहीं दिया। इसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी परेशान हैं। उनसे बार-बार शासन द्वारा रिपोर्ट मांगी जा रही है।
परिषदीय विद्यालय में प्रकाश और पंखा आदि चलाने के लिए शासन ने बिजली कनेक्शन लगाने का आदेश जारी किया। जिले में कुल 2755 परिषदीय विद्यालय संचालित होते हैं। इससे पहले 1599 विद्यालयों के कनेक्शन के लिए करोड़ों रुपये दिए गए थे लेकिन इसमें से महज 450 ही हो पाया। इसके बाद पिछले विधानसभा चुनाव के समय बेसिक शिक्षा विभाग ने फिर 828 विद्यालयों में कनेक्शन देने के लिए बिजली विभाग को 57 लाख 58 हजार 740 रुपये भुगतान किया। इसके एवज में विभाग महज 530 विद्यालयों को ही कनेक्शन किया। उधर शासन बार-बार बेसिक शिक्षा विभाग से यह रिपोर्ट मांग रहा है कि सभी विद्यालयों में बिजली कनेक्शन हुआ या नहीं।
जितना शासन से मिला उतना दे दिया
- बिजली विभाग को 828 विद्यालयों में बिजली कनेक्शन देने के लिए 57.58 लाख रुपये का भुगतान किया गया था। इसके बाद भी सभी विद्यालयों में कनेक्शन नहीं हो पाया है। बिजली विभाग का कहना है कई विद्यालयों की काफी दूरी है और पोल व तार ले जाने में ज्यादा खर्च आ रहा है, जबकि शासन ने प्रति विद्यालय के हिसाब से बजट जारी किया है।
- अशोक कुमार यादव, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी।