इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा महकमे के अफसरों की कार्यशैली का यह बेजोड़ नमूना, नहीं पहुंची आठ मंडलों की सूची
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा महकमे के अफसरों की कार्यशैली का यह बेजोड़ नमूना है। प्रदेश भर के राजकीय माध्यमिक कालेजों के एलटी ग्रेड पुरुष संवर्ग की वरिष्ठता सूची पिछले तीन साल से मांगी जा रही है लेकिन, अब भी आठ मंडलों की सूची शिक्षा निदेशालय नहीं पहुंच सकी है। इसके लिए आठ जनवरी, आठ जुलाई व 18 दिसंबर 2014, चार अप्रैल, 26 मई, 29 अगस्त, 25 नवंबर व 25 दिसंबर 2016, नौ जनवरी, 16 फरवरी, 30 मार्च और अब पांच जून को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पत्र भेजा गया है।1प्रदेश के राजकीय माध्यमिक कालेजों के एलटी ग्रेड पुरुष संवर्ग की पदोन्नति अफसरशाही नहीं होने दे रही है। इसीलिए उनकी वरिष्ठता का विवाद सुलझाया नहीं जा रहा, जबकि इस मामले की शिकायत पिछले महीने गोरखपुर दौरे में मुख्यमंत्री तक से हो चुकी है, फिर अफसर शिक्षकों को दांव देने में जुटे हैं। विभागीय अफसर ही नहीं चाहते कि यह प्रकरण सही हो। इसीलिए संयुक्त शिक्षा निदेशक वरिष्ठता सूची शिक्षा निदेशालय नहीं भेज रहे हैं, जबकि अन्य शिक्षक संवर्गो की सूची कुछ ही दिनों में निदेशालय पहुंची है। ज्ञात हो कि जिन अफसरों ने वरिष्ठता सूची नहीं भेजी, उन्हीं अफसरों ने पिछले दिनों इसी संवर्ग के शिक्षकों की गोपनीय आख्या भेज दी थी। इससे स्पष्ट है कि सूची तैयार है, केवल उसे भेजने में आनाकानी हो रही है।राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा महकमे के अफसरों की कार्यशैली का यह बेजोड़ नमूना है। प्रदेश भर के राजकीय माध्यमिक कालेजों के एलटी ग्रेड पुरुष संवर्ग की वरिष्ठता सूची पिछले तीन साल से मांगी जा रही है लेकिन, अब भी आठ मंडलों की सूची शिक्षा निदेशालय नहीं पहुंच सकी है। इसके लिए आठ जनवरी, आठ जुलाई व 18 दिसंबर 2014, चार अप्रैल, 26 मई, 29 अगस्त, 25 नवंबर व 25 दिसंबर 2016, नौ जनवरी, 16 फरवरी, 30 मार्च और अब पांच जून को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पत्र भेजा गया है।1प्रदेश के राजकीय माध्यमिक कालेजों के एलटी ग्रेड पुरुष संवर्ग की पदोन्नति अफसरशाही नहीं होने दे रही है। इसीलिए उनकी वरिष्ठता का विवाद सुलझाया नहीं जा रहा, जबकि इस मामले की शिकायत पिछले महीने गोरखपुर दौरे में मुख्यमंत्री तक से हो चुकी है, फिर अफसर शिक्षकों को दांव देने में जुटे हैं। विभागीय अफसर ही नहीं चाहते कि यह प्रकरण सही हो। इसीलिए संयुक्त शिक्षा निदेशक वरिष्ठता सूची शिक्षा निदेशालय नहीं भेज रहे हैं, जबकि अन्य शिक्षक संवर्गो की सूची कुछ ही दिनों में निदेशालय पहुंची है। ज्ञात हो कि जिन अफसरों ने वरिष्ठता सूची नहीं भेजी, उन्हीं अफसरों ने पिछले दिनों इसी संवर्ग के शिक्षकों की गोपनीय आख्या भेज दी थी। इससे स्पष्ट है कि सूची तैयार है, केवल उसे भेजने में आनाकानी हो रही है।प्राथमिक के अफसरों को प्रतिकूल प्रविष्टि 1एक ओर माध्यमिक शिक्षा के अफसर मातहतों को सिर्फ पत्र भेज रहे हैं, वहीं प्राथमिक के अफसरों को पिछले दिनों प्रतिकूल प्रविष्टि तक दी गई है। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने शिक्षकों की डाटा फीडिंग में ढिलाई बरतने वाले छह बीएसए व तीन एडी बेसिक के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। माध्यमिक अफसरों के ढुलमुल रवैये से शिक्षक परेशान हैं।