औरैया :बीएसए के खिलाफ कार्रवाई की मांग
जागरण संवाददाता, औरैया : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बीएसए के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि बीएसए लंबे समय से शिक्षकों का उत्पीड़न कर रहे हैं। इस मामले की जांच मुख्य विकास अधिकारी ने की थी। उन्होंने इस संबंध में जांच रिपोर्ट भी दे दी है। इसके बावजूद अभी तक बीएसए के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विपिन कुमार तिवारी ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया है कि संगठन ने पूर्व में शिक्षकों की समस्याओं व मांगों को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी को कई ज्ञापन दिए। उन मामलों में पूर्व जिलाधिकारी ने बीएसए को पत्र भी लिखे थे। लेकिन बीएसए ने उन्हें कभी गंभीरता से नहीं लिया और केवल औपचारिक कार्रवाई कर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने बीते चार मार्च को जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर शिकायत की थी कि बेसिक शिक्षा अधिकारी उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। जिलाधिकारी ने इसकी जांच मुख्य विकास अधिकारी सतेंद्र नाथ चौधरी से कराई थी। उन्होंने इस संबंध में अपनी जांच रिपोर्ट दे दी है, लेकिन अभी तक बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उनका आरोप है कि जांच से पहले उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी के आदेश पर सभी साक्ष्य उन्हें उपलब्ध करा दिए थे। इसके तीन माह बाद मुख्य विकास अधिकारी ने डीएम कार्यालय में जांच आख्या भेज दी थी। उन्होंने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र सौंपकर उस जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बेसिक शिक्षा अधिकारी एसपी यादव ने बताया कि विपिन कुमार तिवारी ने उनसे जबरन दबाव बनाकर एक कर्मचारी की चाइल्ड केयर लीव कराने का प्रयास किया था। उन्होंने गलत तरीके से इस कार्य को करने से मना कर दिया। इसके चलते वह उन पर गलत आरोप लगा रहे है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट में कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हुआ है। इसके बावजूद वह उन्हें और परेशान कर रहे हैं।