सहारनपुर : आदेश के बावजूद नहीं मिला गरीब बच्चों को दाखिला
सहारनपुर। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत जिले के कान्वेंट स्कूलों में गरीब बच्चों को चार माह तक विभाग की चौखट घिसने के बाद भी दाखिला नहीं मिल सका। विभागीय अधिकारी दाखिला न देने वाले स्कूलों को नोटिस भेजने तक सीमित हैं।
बता दें कि आरटीई के तहत निजी स्कूलों में 25 फीसदी गरीब बच्चों का दाखिला करने का प्रावधान है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से दाखिला प्रक्रिया मार्च माह से चल रही है। विभाग की ओर से पात्र बच्चों के आनलाइन और मैनुअल आवेदन किए गए। कुल 1674 बच्चों ने आवेदन किए। इसके बाद अप्रैल और मई माह में दाखिले के लिए लॉटरी निकाली गई। लॉटरी मेें 606 बच्चों को स्कूल आवंटित किए गए। लेकिन ज्यादातर विद्यालयों में पात्र बच्चों को दाखिला नहीं मिल सका।
ज्यादातर विद्यालयों ने दाखिला लेने से साफ इंकार कर दिया। ऐसे में अभिभावक विभागीय अधिकारियों की चौखट घिसने को मजबूर है। दाखिला न लेने वाले स्कूलों के विरुद्ध विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। विभाग की ओर से दर्जनों स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें चेतावनी दी गई कि दाखिला नहीं लिया तो कड़ी कार्रवाई होगी।
इन स्कूलों को भेजा नोटिस
- नवाब पब्लिक स्कूल, डीएवी स्कूल रसूलपुर, आरटी पब्लिक स्कूल, डीपीएस, इंफेंट जीसेज, बजाज इंटरनेशनल स्कूल, मदर्स प्राइड स्कूल, खालसा पब्लिक स्कूल, दून वैली स्कूल देवबंद, सहारनपुर पब्लिक स्कूल, स्वामी रामतीर्थ स्कूल, मदर हलीमा स्कूल आदि शामिल है।
-------------------
इनकी सुनिए .......
सभी पात्र बच्चों को मिलेगा दाखिला
- सभी पात्र बच्चों को दाखिला दिलाया जाएगा। दाखिला न देने वाले दर्जनों स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है।
बुद्धप्रिय सिंह, बीएसए