विभिन्न मांगों को लेकर बीएसए को दिया ज्ञापन
इलाहाबाद : आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा को सोमवार को ज्ञापन दिया। शिक्षकों ने विभाग की विभिन्न समस्याओं निराकरण के लिए सकारात्मक कदम उठाने की बात कही। इसमें प्रमुख रूप से बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों की न्यायालय के आदेशानुसार जीपीएफ कटौती शुरू करने की मांग की। 2016-17 के बोनस एवं जनवरी से मार्च तक सातवें वेतन आयोग के अंतर पर एरियर के भुगतान करने की बात कही। 72825 के आठवें बैच के प्रशिक्षुओं की नियुक्ति का आदेश जारी करना। फरवरी 2009 एवं दिसंबर 2013 तक के शिक्षकों की प्रोन्नति पर रोक हटाने के लिए प्रयास शुरू किए जाएं आदि प्रमुख है। प्रतिनिधिमंडल में नागेंद्र श्रीवास्तव, डा. मुनीश मिश्र, कमलेश त्रिपाठी, भारत भूषण त्रिपाठी, डा. गीता रंजन, भागीरथ पाल, भूपेंद्र प्रताप, राकेश वर्मा, जंग बहादुर सिंह, राम अवध पाल, योगेश सिंह आदि रहे।