बकेवर : परिषदीय स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों को पहचानना अब आसान होगा, स्कूल की दीवार पर चस्पा होंगी शिक्षकों की तस्वीर
संवादसूत्र, बकेवर : परिषदीय स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों को पहचानना अब आसान होगा। खुद स्कूल न जाकर दूसरे से बच्चों को पढ़वाने के खेल पर भी अंकुश लग सकेगा। इसके लिए परिषदीय स्कूलों की दीवारों पर शिक्षकों की तस्वीर चस्पा करने और उनकी शैक्षिक योग्यता अंकित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
परिषदीय स्कूलों में शिक्षा के स्तर को लेकर विभाग गंभीर है। स्कूल से गैरहाजिर रहकर ठेके पर पढ़वाने वाले शिक्षकों पर एक जुलाई से शिकंजा कसने की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के फोटोग्राफ सूचना पट पर लगाए जाएंगे, ताकि अभिभावक, शिक्षक और अधिकारी आसानी से उन्हें पहचान सकें। साथ ही शिक्षकों के नाम, मोबाइल नंबर भी अंकित रहेगा। अनुपालन के लिए ग्रेड के अनुसार शिक्षकों का छाया चित्र सूचना पट्ट पर चिपकाने को कहा गया है। इससे पहचान आसान होने के साथ ही स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति में सुधार होने की उम्मीद है। इसके अलावा विद्यालयों में सूचना पट्ट पर वरीयता क्रम में सभी शिक्षकों का रंगीन फोटो लगाए जाने का निर्देश दिया गया है। इसमें फोटो के अलावा शिक्षक का नाम, पता, पद का नाम तथा मोबाइल नंबर अंकित रहेंगे।
बच्चे अपने ही स्कूल में कार्यरत सभी शिक्षकों को ठीक से पहचानते तक नहीं हैं। कई स्कूलों में वास्तविक शिक्षक के स्थान पर अनधिकृत व्यक्ति से अध्यापन करवाया जा रहा है। अब शिक्षक की सारी जानकारी सहित तस्वीर स्कूल में लगाए जाने के बाद अभिभावकों व विद्यार्थी को अपने-अपने स्कूलों में शिक्षकों की पहचान हो सकेगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश ¨सह ने बताया कि सरकारी स्कूलों के सूचना पट्ट पर उस स्कूल के प्रधान शिक्षक सहित वरीयता के अनुसार सभी शिक्षकों का नाम-पता, डिग्री की जानकारी, रंगीन तस्वीर आदि लगाने का निर्देश दिया गया है। ताकि स्कूल के विद्यार्थी, अभिभावक और अधिकारी शिक्षकों को आसानी से पहचान सकें। साथ ही स्कूल से गायब रहने, फर्जी शिक्षकों की जानकारी व समय के प्रति लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई की जा सके।