कुशीनगर : बच्चों के विकास में शिक्षक की भूमिका अहम: बीएसए, समर कैंप के समापन समारोह में बच्चों की प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोहा, बाल श्रम के विरोध में निकाली जागरूकता रैली
जागरण संवाददाता, हाटा, कुशीनगर: सदर विकास खंड के गांव बतरौली स्थित पूर्व मावि परिसर में चल रहे समर कैंप का समापन सोमवार को विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक ों व प्रदर्शनी के साथ हुआ। के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव रहे। 1 की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर हुआ। विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत आदि प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। 1अपने संबोधन में बीएसए ने कहा कि विद्यालय परिवार जिस प्रकार छुट्टियों का मोह त्याग कर देश के विकास के लिए देश के भविष्य को शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य, आत्मरक्षा, स्वच्छता व कौशल विकास आदि के क्षेत्र में तन मन धन से संवारने का कार्य किया है, इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। यह विद्यालय ब्लाक, जनपद व प्रदेश के लिए प्रेरक के रूप में आगे आया है। उन्होंने विद्यालय को उंचाई तक पहुंचाने में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। 1कहा कि विद्यालय के शिक्षक से लेकर बच्चे तक माडल हैं। बीइओ एस एन त्रिपाठी ने विद्यालय को हर संभव सहयोग देने की बात कही।1 पूर्व जिला समन्वयक राजीव नयन द्विवेदी ने भी शिक्षकों व बच्चों की प्रशंसा की। माशि संघ के जिला महामंत्री अनिल कुमार दूबे ने कहा कि यहां के शिक्षकों की लगन व मेहनत बच्चों के विकास में सहायक होगा। 1उन्होंने बच्चों को पुरस्कार देकर उनकी हौसला आफजाई की। 1वरिष्ठ चिकित्साधिकारी मनोज जैन, संरक्षक बिन्नु द्विवेदी ने विद्यालय के विकास के लिए चेक प्रदान किया।प्रदर्शनी का अवलोकन करते बीएसए हेमंत राव ’ जागरणपडरौना, कुशीनगर: चाइल्ड लाइन के बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर सोमवार को रैली निकालकर बाल श्रम के प्रति आमजन को जागरूक किया। सभी को शिक्षा मुहैया कराने के संकल्पों के साथ हाथ में तख्तियां लेकर चल रहे ये बच्चे आकर्षण के केंद्र में रहे। नगर के सुभाष चौक से निकली रैली में बच्चे बैनर व हाथ में तख्तियां लिए नारा भी लगा रहे थे। बालश्रम पर रोक लगे, कोई बच्चा स्कूल से वंचित न हो, हर किसी को सम्मान मिले के प्रति आमजन को जागरूक करते बच्चों ने नगर के मुख्य सड़कों पर भ्रमण किया। रैली के दौरान जागरूकता पंपलेट का वितरण भी किया गया। इस मौके पर संस्था के अविनाश सिंह, विजय प्रताप सिंह, मोहनलाल, हिमांशु, जय प्रकाश गौतम, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष दीपाली सिंहा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी विजय गुप्त, बाल संरक्षण अधिकारी विनय शर्मा, विजय श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।जागरूकता रैली निकालते बच्चे ’ जागरण