नए लुक में नजर आएंगे सरकारी विद्यालयों के बच्चे
वाराणसी : परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के यूनीफार्म का रंग बदल दिया गया है। खाकी के स्थान पर बालकों के लिए भूरे रंग की पैंट व गुलाबी शर्ट होगी। बालिकाएं भूरे रंग का सलवार व गुलाबी समीज में दिखेंगी। राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त प्राइमरी व जूनियर विद्यालयों तथा अनुदानित मदरसों के बच्चों को इस बार यूनीफार्म का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ग्रीष्मावकाश बाद स्कूल खुलते ही सभी बच्चों को यूनीफार्म वितरण की तैयारी की जा रही है।
शासन ने इस वर्ष परिषदीय विद्यालयों के सभी बच्चों को15 जुलाई तक अनिवार्य रूप से यूनीफार्म उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इस क्रम में जनपद स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए डीएम की अध्यक्षता में समिति भी गठित की जा रही है। इसमें सीडीओ या एडीएम के अलावा डायट प्राचार्य, बीएसए सहित अन्य को सदस्य बनाया जाएगा। सभी बच्चों को दो सेट मुफ्त यूनीफार्म का वितरण विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से किया जाना है। यूनीफार्म के मद में शासन की ओर 200 रुपये प्रति सेट की दर से 75 फीसद राशि जल्द जारी होने की संभावना है। शेष 25 फीसद राशि यूनीफार्म की गुणवत्ता जांचने के बाद शासन जारी करेगा। वहीं गुणवत्तायुक्त यूनीफार्म न होने पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व संबंधित विद्यालयों के हेडमास्टरों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराने का प्रावधान है।