लगा सातवां वेतनमान, शिक्षक मगन
सुलतानप र : आखिरकार बेसिक शिक्षकों की तमन्ना पूरी हुई। महीनों से इंतजार कर रहे शिक्षकों को मई माह का वेतन सातवें वेतनमान के हिसाब से वितरित किया गया। खातों में तनख्वाह पहुंचने की सूचना मिली तो शिक्षक संगठनों ने खुशी का इजहार किया। कहाकि देर आयद दुरुस्त आयद। प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी संतुष्टि जाहिर की है। माह मई का वेतन सातवें वेतन के अनुसार बुधवार को 8952 शिक्षको के वेतन का 40 करोड़ 46 लाख 45 हजार 745 रुपये का बजट सभी शिक्षकों के खातों में सायं तक हस्तांतरित हो गया। अब मुस्लिम शिक्षको का रोजा चल रहा है। ईद-उल-फितर का पर्व इसी जून महीने में पड़ रहा जून माह का वेतन ईद के पहले मिलने से ईद का त्यौहार हर्षोउल्लास से मनाया जा सकें। प्राशिसं जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय, प्रवक्ता निजाम खान आदि शिक्षकों ने खुशी जताई है।