बरसात के पानी से घिरा प्राथमिक विद्यालय
महराजगंज: सोनौली कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय पहली बारिश में ही पानी से घिर गया, लेकिन संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। आलम यह है कि विद्यालय परिसर में घुटनों तक पानी जमा हो गया है। इतना ही नहीं कुछ कमरों में भी बरसात का पानी पहुंच गया है। पांच दिन बाद ही परिषदीय विद्यालय खुलने वाले हैं, लेकिन सोनौली के प्राथमिक विद्यालय की स्थिति को देखकर यह कहा जा सकता है कि यहां बरसात के दिनों में पढ़ाई की कोई उम्मीद ही नहीं है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अध्यापक, अभिभावक व सोनौली के तमाम समाजसेवी विद्यालय में हो रहे जलजमाव की शिकायत मुख्यमंत्री से लगाए उच्चाधिकरियों से कर चुके हैं, लेकिन कोई पहल नहीं हो सकी है। जल-जमाव व बारिश के पानी का एकत्र होने का सिलसिला जारी है। मानसून आने वाला है। मगर मानसून के पहले हुई बारिश से ही विद्यालय में भारी जल-जमाव हो गया है। इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र जायसवाल ने कहा कि शीघ्र ही जल-जमाव की समस्या को खत्म कराऊंगा।
----------------