बदायूं : शासन की ओर से निर्धारित समय पर परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का आधार कार्ड नामांकन का कार्य पूरी नहीं, जुलाई में पूरा होगा आधार नामांकन
जागरण संवाददाता, बदायूं : शासन की ओर से निर्धारित समय पर परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का आधार कार्ड नामांकन का कार्य पूरी नहीं हो सका। छात्र-छात्रओं के घर से बाहर जाने की वजह से तकरीबन 60 प्रतिशत बच्चों का नामांकन हो सका है। जिसके चलते एक जुलाई से विद्यालय खुलने के बाद नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
आधार कार्ड नामांकन होने पर ही छात्र-छात्रओं को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। जिसके लिए शासन ने परिषदीय विद्यालयों के अवकाश से पहले 20 मई तक शतप्रतिशत छात्र-छात्रओं का आधार का नामांकन करने का निर्देश दिया था। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से तेजी से प्रक्रिया को अंजाम दिया गया, 30 मई तक नामांकन पूरा न होने पर कार्रवाई की चेतावनी तक दी गई। लेकिन बच्चों के अवकाश में रिश्तेदारी में जाने की वजह से कार्य पूरा न हो सका। विभाग को इसकी जानकारी भी दी गई। जिलाधिकारी ने भी नामांकन की स्थिति की रिपोर्ट तलब की। बताया गया कि विकास क्षेत्र इस्लामनगर में 6179, वजीरगंज में 5735, कादरचौक में 7145, म्याऊं में 11295, बिसौली में 7808, समरेर में 7145, सहसवान में 4157, सालारपुर में 3837, उझानी में 4586, उसावां में 7120, दहगवां 14303, दातागंज में 9429, जगत में 10483, अंबियापुर 8636, आसफपुर में 7524 छात्र-छात्रओं का पंजीकरण शेष है। इन विकास क्षेत्रों में दस विकास क्षेत्रों के लिए नामित कमेटी ने कार्य ही नहीं किया। जिसके चलते बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। विभागीय आंकड़ों के अनुसार पंजीकृत दो लाख 90 हजार 229 पंजीकृत छात्र-छात्रओं में एक लाख 15 हजार 352 छात्रओं का आधार कार्ड का नामांकन शेष है। विभागीय जिम्मेदारों के अनुसार शासन की ओर से विद्यालय खुलते ही आधार कार्ड नामांकन शतप्रतिशत कराने का निर्देश जारी हुआ है।
नगर क्षेत्र ने दिखाई जागरूकता
बीएसए के निर्देश के बाद नगर क्षेत्र के विद्यालयों ने जागरूकता दिखाई। नगर पंचायत बदायं, उझानी, सहसवान, ककराला, बिल्सी के सभी विद्यालयों के शतप्रतिशत छात्र-छात्रओं का आधार कार्ड नामांकन पूरा हो चुका है।