फर्रूखाबाद : मोहम्मदाबाद बीईओ को हटाने को प्रदर्शन, प्राथमिक शिक्षक संघ के नेताओं का आरोप है कि खंड शिक्षा अधिकारियों के नाम पर ब्लाक संसाधन केंद्र के सह-समन्वयक करते हैं वसूली
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : दलाली के आरोपों से घिरे सह समन्वयकों को खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा क्षेत्र भ्रमण में साथ ले जाने का विरोध बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को मुरहास कन्हैया के पास एबीआरसी की बाइक पर बैठे खंड शिक्षा अधिकारी की शिक्षकों ने फोटो खींच ली। बाद में बीएसए कार्यालय आकर शिक्षकों ने नारेबाजी की।
प्राथमिक शिक्षक संघ के नेताओं का आरोप है कि खंड शिक्षा अधिकारियों के नाम पर ब्लाक संसाधन केंद्र के सह-समन्वयक वसूली करते हैं। शिक्षकों का सीधे कोई कार्य नहीं किया जाता। इस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा अपने साथ सह-समन्वयकों को ले जाने पर रोक लगा दी थी। शिक्षक नेता विजय बहादुर यादव के नेतृत्व में शिक्षकों बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। शिक्षक अपने साथ फोटो की हार्डकापी भी लाए, जिसमें बाइक चला रहे एबीआरसी धनपाल ¨सह के पीछे खंड शिक्षा अधिकारी मुन्नालाल त्रिवेदी पीछे बैठे थे। शिक्षकों ने कार्यालय में नारेबाजी कर एबीआरसी को निलंबित करने व खंड शिक्षा अधिकारी को मोहम्मदाबाद ब्लाक से हटाने की मांग की। मौके पर मौजूद प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी बेगीश गोयल को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान फंड के लिए अदेय प्रमाणपत्र को रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक भी मौजूद थे। प्रदर्शन के दौरान शिक्षक नेता राजेश कुमार यादव, राजकिशोर शुक्ल, अजीत यादव, मो.लईक, मुन्नालाल यादव, मुकेश दुबे, आमिर खां, केपी ¨सह व श्याम ¨सह भी रहे।
अनुदेशकों ने मांगा नवीनीकरण
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों ने 2017-18 के लिए नवीनीकरण पत्रावली जिलाधिकारी को शीघ्र भिजवाए जाने के संबंध में ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष अनिल यादव, अभिषेक, जितेंद्र, पुष्कर मिश्रा, श्याम सुंदर, विमलेश, अजीत पाल, अनीता यादव आदि भी मौजूद रहीं। ज्ञातव्य है कि जिले में 303 अनुदेशक कार्यरत हैं। कुछ विद्यालयों में निर्धारित छात्र संख्या 100 से कम छात्र नामांकन रह गया है।