समायोजित शिक्षकों ने स्थानांतरण नीति का किया विरोध
बिजनौर: शासन द्वारा जारी समायोजन-स्थानांतरण नीति के विरोध में आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को स्थानांतरण नीति की प्रतियां फूंकी। इस के उपरांत कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों से संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया।
गुरुवार सुबह आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकर्ता बीएसए कार्यालय परिसर पहुंचे और शासन द्वारा समायोजन-स्थानांतरण नीति का विरोध करते हुए नीति की प्रतियां फूंकी। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रांतीय प्रभारी सौरभ चौधरी ने कहा कि शासन द्वारा जारी की गई समायोजन नीति में पहले ब्लॉक से ब्लॉक में समायोजन किया जाएगा। शेष शिक्षकों को आवश्यकतानुसार अन्य ब्लॉकों में स्थानांतरित किया जा सकता है। इससे नब्बे प्रतिशत शिक्षकों को नीति का लाभ नहीं मिल पायेगा। जो शिक्षक अपने गृह ब्लाकों में स्थानांतरण चाहते है, उनको चाहकर भी लाभ नहीं मिल पायेगा। शासन की इस नीति से क्षुब्ध होकर समायोजित शिक्षकों ने शासन द्वारा जारी समयोजन-स्थानांतरण नीति की प्रतियां फूंकी। बाद में उन्होंने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन बीएसए को दिया। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने शिक्षकों का स्थानांतरण गृह ब्लॉक में प्रथम वरीयता के आधार पर करने, स्थानांतरण नीति जिला स्तर पर बनाने एवं संगठन के पदाधिकारियों की राय लेने, जून माह का वेतन ईदुल फितर से पहले दिलाने, सातवें वेतनमान का अवशेष जून माह के वेतन के साथ दिलाने, मकान भत्ते के दायरे में आने वाले शिक्षकों को मकान भत्ता दिलाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में प्रांतीय प्रभारी सौरभ चौधरी, जिला अध्यक्ष सुधीर चौहान, जिला महामंत्री मोहम्मद वाइज अब्बासी समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।