इलाहाबाद : नवनियुक्त बीएसए से मिले शिक्षक, गिनाईं समस्याएं
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा से बुधवार को मुलाकात कर स्वागत किया और शिक्षकों की लंबित समस्याओं की जानकारी दी। कहा कि नियमों की परिधि में बीएसए जो काम करेंगे उनका पूरा समर्थन करेंगे।
प्रमुख मांगों में प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों का प्रमोशन नए सृजित पदों के सापेक्ष करने, नियमानुसार प्रोन्नत वेतनमान देने, अवशेष शिक्षकों को चयन वेतनमान देने, बिना ठोस आधार शिक्षकों के रोके गए वेतन को बहाल करना शामिल थी। पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद पर जुलाई-अगस्त 2015 में की गई पदोन्नति के मामले में हाईकोर्ट में प्रभावी पैरवी करने, स्कूलों का निरीक्षण खंड शिक्षाधिकारियों से ही करवाने और कार्रवाई करने से पहले शिक्षकों का पक्ष जानने की मांग की। जिन शिक्षकों के अवकाश दर्ज हो उन्हें अनुपस्थित न माना जाए, शिक्षकों के चिकित्सकीय अवकाश से लौटने पर प्रधानाध्यापक मेडिकल व फिटनेस प्रमाणपत्र लेकर सीधे कार्यभार ग्रहण कराएं और जिन शिक्षकों का सतपन हो चुका है उनका वेतन जारी करने समेत अन्य मांगें रखीं।
प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, मंत्री चिन्तामणि त्रिपाठी, शिव बहादुर सिंह, मसूद अहमद, अमर सिंह, राकेश मिश्रा, राम कृष्ण, बृजेश सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, मनीष तिवारी, मुचकुन्द मिश्र, विनोद शुक्ल, हरिश्चन्द्र, राज कुमार द्विवेदी आदि शामिल थे।