फर्रुखाबाद : राज्य परियोजना निदेशक ने सर्व शिक्षा के जिला समन्वयक वैकल्पिक शिक्षा को राजकीय इंटर कालेज में सहायक अध्यापक के मूल पद पर वापस कर दिया
फर्रुखाबाद : राज्य परियोजना निदेशक ने सर्व शिक्षा के जिला समन्वयक वैकल्पिक शिक्षा को राजकीय इंटर कालेज में सहायक अध्यापक के मूल पद पर वापस कर दिया है। इससे जिला समन्वयक के 7 में से 5 पद रिक्त हो गए हैं। रिक्त पदों से सर्व शिक्षा के कार्य और अधिक प्रभावित होने के आसार हैं।
जिला समन्वयक वैकल्पिक शिक्षा अनिल शर्मा का मूल पद पर वापसी का आदेश आ गया है। अब जिला समन्वयक बालिका शिक्षा, प्रशिक्षण, सामुदायिक सहभागिता व वैकल्पिक शिक्षा का पद खाली हो गया। डीसी मध्याह्न भोजन का पद भी कई वर्ष से खाली चल रहा है। आगरा के हर्ष दीपांकर तिवारी का डीसी बालिका शिक्षा पद पर स्थानांतरण हुआ, पर उन्होंने चार्ज नहीं लिया। डीसी समेकित शिक्षा व डीसी निर्माण का पद ही भरा है।
सरकार बनवाए यूनीफार्म
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की कि सरकार यूनीफार्म बनवाकर विद्यालयों को उपलब्ध कराए। जिला अध्यक्ष प्रदीप चतुर्वेदी व महामंत्री राजीव गंगवार ने कहा कि मिडडे मील में प्राइमरी के बच्चों के लिए प्रति 100 ग्राम खाद्यान्न तो जूनियर के बच्चों के लिए 150 ग्राम खाद्यान्न दिया जाता है। लेकिन यूनीफार्म की प्राइमरी व जूनियर की कीमत एक समान रखी गयी है। इतनी कीमत में गुणवत्तापूर्ण यूनीफार्म नहीं सिलवाई जा सकती। आदेश अवस्थी, ओमनरायन मिश्र, राहुल गंगवार, पियूष कटियार, मनोज कुमार, बसंत लाल, विनोद कुमार आदि भी मौजूद रहे।