कैबिनेट मीटिंग आज, केन्द्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है तोहफा
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार आज कैबिनेट मीटिंग करने जा रही है। ऐसे में देश के 50 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों को उम्मीद बंधी है कि शायद आज 7वें वेतन आयोग पर सरकार कोई फैसला ले सकती है।
कभी भी ले सकती है सरकार फैसला
बता दें कि वेतन आयोग लागू करने के लिए बनायी गई लवासा समिति अपनी रिपोर्ट सरकार को भेज चुकी है। ऐसे में उम्मीद है कि सरकार जल्द ही इस पर फैसला कर सकती है। बता दें कि 7वें वेतन आयोग में कर्मचारियों के भत्तों में कुछ बदलाव किए गए हैं। जिसके अनुसार, 52 तरह के भत्ते बंद कर 36 नए भत्ते लागू करने की सिफारिश की गई है।
क्या है देरी का कारण
माना जा रहा है कि नोटबंदी के बाद सरकार के पास नगदी की कमी हो गई है। जिस कारण सरकार 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने में कतरा रहा है। गौरतलब है कि सरकार ने सभी कर्मचारियों को 1 जनवरी 2017 से बढ़ी हुई सैलरी देने का वादा किया है। जिस कारण सरकारी खजाने पर काफी बोझ पड़ने की बात कही जा रही है।
कर्मचारी यूनियन बना रहीं है दबाव
वहीं दूसरी तरफ केन्द्रीय कर्मचारियों की यूनियन केन्द्र सरकार पर दबाव बना रही हैं और वेतन आयोग की सिफारिशें जल्द लागू करने की मांग कर रही हैं। यही नहीं यूनियनों ने जल्द ही सिफारिशे लागू ना होने के स्थिति में हड़ताल पर जाने की बात भी कही है।