तीन दिनों में कक्षा-कक्ष निर्माण की दें रिपोर्ट
गोंडा: परिषदीय स्कूलों में बन रहे अतिरिक्त कक्षा कक्ष के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण न करने पर बीएसए ने जिला समन्वयक निर्माण को कड़ी फटकार लगाई है। तीन दिवस में सभी निर्माणाधीन कक्षा कक्ष की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
शिक्षा क्षेत्र रुपईडीह में पांच, कटराबाजार व परसपुर में एक-एक अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण हो रहा है। प्राइमरी स्कूलों में छह माह से अधिक समय से भवन बन रहा है लेकिन कार्य अभी तक पूरा नहीं कराया जा सका है। हद तो तब हो गई जब निर्माण की स्थिति जिला समन्वयक नहीं बता सके। इस पर बीएसए ने नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई। उन्होंने तत्काल सभी स्कूलों में जाकर स्थिति देखने का निर्देश दिया। तीन दिन में फोटो सहित जांच आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। डीसी ने बताया कि भवन प्रभारी कहना नहीं सुनते हैं। इस पर बीएसए ने संबंधित भवन प्रभारी से बात कराने के लिए कहा। बीएसए संतोष कुमार देव ने बताया कि कक्षा कक्ष का निर्माण अधूरा है। पत्र भेजकर इतिश्री कर ली जाती है। स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यों में लापरवाही करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।