एक जुलाई को गुरुजी नहीं पा सकेंगे अवकाश
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : गर्मी की छुट्टी का आनंद उठा रहे गुरुजी अगर आप अवकाश बढ़ाने के मूड में हैं तो फिर यह मंशा पूरी नहीं हो पाएगी। बीएसए ने जुलाई की पहली तारीख में हर शिक्षक-शिक्षिका को स्कूल पहुंचने की बाध्यता से बांध दिया है। खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित पत्र में कहा है कि वह किसी भी दशा में अवकाश स्वीकृत नहीं करेंगे। पूरे जिले में व्यापक स्तर पर चे¨कग अभियान चलाया जाएगा। अवकाश पर शिक्षक-शिक्षिकाओं के पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई से कोताही नहीं होगी। जिले के 1902 प्राथमिक और 746 उच्च प्राथमिक स्कूलों में शैक्षिक माहौल को ग्रीष्मावकाश के पहले दिन से बनाने के लिए बीएसए ने कमर कस ली है। ग्रीष्मावकाश से पहले विद्यालय को खोलकर उसकी साफ सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही हर माह की 29 तारीख को स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाकर शिक्षक-शिक्षिकाओं को व्यक्तिगत योगदान के लिए निर्देशित कर रखा है। मंगलवार को बीएसए शिवेंद्र प्रताप ¨सह ने आदेश जारी करके हर शिक्षक-शिक्षिका को स्कूल पहुंचने का आदेश जारी किया है। ग्रीष्मावकाश पर चल रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं को किसी तरह का अवकाश देने पर रोक लगा दी है। बीएसए श्री ¨सह ने बताया कि पहले दिन स्कूल में आने वाले बच्चों का अभिनंदन किया जाएगा। ऐसे मौके पर हर शिक्षक-शिक्षिका का रहना जरूरी है। खंड शिक्षाधिकारियों को आदेश दिया गया है। इसके साथ ही एबीआरसी, एनपीआरसी स्तर से चे¨कग एवं फोटोग्राफ से तस्दीक कराई जाएगी।